ठाकुर शोभा सिंह शासकीय महविद्यालय पत्थलगांव के वार्षिकोत्सव संपन्न

मुकेश अग्रवाल
पत्थलगांव
की समस्याओं के समाधान के लिए हम हैं, आप केवल पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करें और अपने क्षेत्र का नाम ऊँचा करें। उक्त बातें विधायक पत्थलगांव, ने ठाकुर शोभा सिंह शासकीय महविद्यालय पत्थलगांव के वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में कही। इस अवसर पर ,एस डीएम पत्थलगांव लाल, सुक्रित सिंह सिदार, अध्यक्ष जनपद पंचायत पत्थलगांव, कृषि उपज मंडी अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल भी मंच पर शोभायमान थे। कार्यक्रम का शुभारंभ परंपरानुसार विद्या की देवी माँ सरस्वती व छत्तीसगढ़ महतारी के पूजन से हुआ। विद्यार्थी विद्यानंद द्वारा सुमधुरसरस्वती वंदना और अंकिता बड़ा व साथियों द्वारा राज्य गीत अरपा पैरी के धार के गायन पश्चात स्वागत की कड़ी में कौशल्या नाग व साथियों द्वारा सुरीला स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। स्वागत उदबोधन में संस्था प्रमुख प्रो डी के अम्ब्रेला बताया कि आप सदैव ही महाविद्यालय के विकास हेतु तत्पर रहे हैं और वर्तमान में हमने जो भी उपलब्धि प्राप्त की है,उसमें आपका योगदान बहुत महत्वपूर्ण है। कार्यक्रम संचालक प्रो टी आर पाटले, रासेयो कार्यक्रम अधिकारी द्वारा कार्यक्रम को गति देते हुए मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आगाज़ किया गया।मंत्र मुग्ध करने वाले छत्तीसगढ़ी लोकनृत्य सुआ, करमा, डंडा नृत्य,पंथी से लेकर संबलपुरी व नागपुरी नृत्य तक विद्यार्थियों ने बहुरंगी छटा बिखेरी और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के अंतर्गत आईक्यूएसी समन्वयक प्रो अनुपमा प्रधान द्वारा मुख्य परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले,उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन करने वाले, ,एनसी सी, एनएसएस के सक्रिय कैडेट्स व स्वयंसेवक, विभिन्न शैक्षणेत्तर प्रतियोगिताओं में विजेता रहे छात्र छात्राओं के नामों की घोषणा की गयी जिन्हें अतिथिगणों के कर कमलों से पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र तुलसी पैंकरा व वर्ष भर बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए छात्रा रूमा पैंकरा को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के संचालन में स्वयंसेवक नवीना यादव की महत्पूर्ण भूमिका रही। कार्यक्रम के अंत में वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ बी. के. राय द्वारा आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालयीन प्राध्यापकगण विक्रांत मोदी,मनमोहन,अरविंद लकड़ा,शैलेन्द्र साहू, संजय बघेल,सुनीता पटेल,नवीना यादव,अनुरीमा खुशबू लकड़ा, हुमी सिंह, यशोदा यादव, अल्पना कुजूर, पूनम चौहान,जागृति पैंकरा, गीतांजलि प्रधान,सुनील यादव,सुबलया प्रधान,सतीश ख़लखो,बसंत यादव, छबील चंद्रवंशी,नीलम मण्डावी, संजय श्रीवास व अजय साहू,नरेश नायक,देवेश शर्मा व महेश यादव (सुंदर लाल शर्मा) भी उपस्थित थे।कार्यक्रम को व्यवस्थित रूप से संचालित करने में रासेयो स्वयं सेवकों,एन सी सी कैडेट्स व अन्य छात्र छात्राओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button