प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा चैतन्य देवियों की मनोरम झांकियां का किया जा रहा आयोजन  12 ज्योतिर्लिंग दर्शन मेला एक साथ एक जगह पर  

मुकेश अग्रवाल

पत्थलगांव

प्रतिदिन ब्रह्मकुमारी बहनों द्वारा चैतन्य झांकियां बनाई जा रही है जिसको देखने के लिए शहर , ग्रामीण क्षेत्र के लोग पहुंच रहे हैं

प्रजापिता ईश्वरीय विद्यालय की संचालिका नीलू बहन ने बताया कि हमारी बहनों द्वारा चैतन्य झांकियां बनाई जा रही है आज महा अष्टमी पर आरती तिलक का आयोजन किया गया

 

इस आरती तिलक में मुकेश अग्रवाल सपत्नीक पहुंचकर आरती तिलक किया गया वहीं ब्रह्मकुमारी बहनों द्वारा मुकेश अग्रवाल एवं परिवार का सम्मान साल औढाकर किया गया ।

वहीं ब्रह्मकुमारी बहनों द्वारा अपने स्वयं के हाथ से निर्मित खिचड़ी का प्रसाद सेंटर में भक्तों को वितरित किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button