पत्थलगांव विधायक निवास कार्यालय में जीएसटी से संबंधित व्यापारियों के साथ की गई बैठक व्यापारी ही देश के रीड की हड्डी -गोमती साय

मुकेश अग्रवाल
पत्थलगांव
पत्थलगांव में आज विधायक निवास कार्यालय में जीएसटी व वोकल फार लोकल से संबंधित बातों को लेकर व्यापारियों के साथ बैठक की गई
बैठक में अनिल मित्तल द्वारा बताया गया आशिक आम जनता तक आम ग्राहक तक जीएसटी छुट का फायदा पहुंचे इसके लिए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं तक द्वारा गांव गांव में मैं इस बात को जीएसटी से संबंधित विस्तार पूर्वक चर्चा करने हेतु बैठक करनी चाहिए एवं मोदी जी के सपनों को जिस तरह से विदेश के लोग झुक कर मान रहे हैं व भारत की इकोनॉमी को आज तीसरे नंबर पर पहुंचाने का श्रेय मिल रहा है यह सभी आप लोगों के सहयोग से ही संभव हो पाया है ज्यादा से ज्यादा व्यापारियों को छोटे उद्योगों को लगाते हुए स्वदेशी अपनाओ के नारे को बुलंद करना चाहिए ।चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अमित अग्रवाल ने कहा कि हमें जीएसटी के दो स्लेब करने से व्यापारी भाइयों के साथ आम उपभोक्ताओं को इसका फायदा मिला है जिसका मैं स्वागत करता हूं।
पत्थलगांव विधायक सरगुजा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष गोमती साय ने कहा कि व्यापारी इस देश की रीड की हड्डी के समान है जिस तरह हमारा शरीर बिना रीड की हड्डी के व्यर्थ है इस तरह व्यापारी के बगैर देश के विकास की कल्पना करना व्यर्थ है आज व्यापारियों के एक-एक टैक्स व सहयोग की बदौलत थी देश की इकोनॉमी पूरे विश्व में चौथे नंबर पर पहुंची है वे दिन दूर नहीं होंगे जब मोदी द्वारा कहे गए विश्व में भारत को विश्व गुरु के नाम से जाना जाएगा और इन सपनों को पूरा करना व्यापारियों के बगैर संभव नहीं है ।गोमती साय ने टैक्स जीएसटी में किए गए दो सिलेक्ट का फायदा के बारे में हमें गांव-गांव तक पहुंचाना है जिसके परिणाम आज से ज्यादा आने वाले दिनों में दिखाई देंगे।
आज की बैठक में प्रवीण अग्रवाल, राजेश बिरमा, रामनिवास जिंदल ,महावीर भगवती ,मधुसूदन गोयल ,मोहित अग्रवाल सीए, ऋषभ जिंदल ,मुकेश सिंह ,सुनील अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, पप्पल गोयल ,कृष्ण सिंह सहित सैकड़ो की संख्या में व्यापारी मौजूद रहे ।मंच पर अनिल मित्तल, सुनील अग्रवाल विधायक गोमती साय मचंस्थ रहे कार्यक्रम का आभार अवधेश गुप्ता द्वारा व्यक्त किया गया।