महा अष्टमी मां महागौरी की पूजा अर्चना को लेकर दुर्गा पंडालों में उमड़ा भक्तों का जन सैलाब माता के खीर ,पूरी ,हलवा का बांटा गया भोग

मुकेश अग्रवाल
पत्थलगांव
पत्थलगांव में चहुं और माता के जस गीतों की गूंज सुनाई दे रही है अंबिकापुर रोड, रायगढ़ रोड, व जशपुर रोड में माता के पंडाल में लगातार भंडारे के साथ आज महागौरी की विशेष पूजा अर्चना की गई जिसमें खीर ,हलवा ,पुरी का भोग लगाया गया ।बाजार पर दुर्गा उत्सव समिति के प्रख्यात पंडित भक्ता महाराज द्वारा माता का श्रृंगार करते हुए महागौरी की पूजा की गई भक्तों की भारी भीड़ के बीच माता का जयकारा लगाते हुए
बाजार पारा समिति के सदस्यों ने माता के प्रिय प्रसाद खीर का भोग लगाकर वितरण किया गया प्रसाद को ग्रहण करने के लिए माता के भक्त टूट पड़े एवं खीर का प्रसाद ग्रहण कर अपने आप को कृतार्थ महसूस करने लगे। बाजार पारा में रात्रि में छोटे-छोटे बच्चों द्वारा गरबा का कार्यक्रम रखा गया था
जहां माता को रिझाने के लिए बच्चों ने गरबा का कार्यक्रम पेश किया सभी बच्चे विशेष गरबा ड्रेस पहनकर गरबा नृत्य करते हुए भजनों के साथ भक्तों को झूमने के लिए मजबूर कर दिया ।पंडित भक्ता महाराज ने कहा कि महागौरी का श्वेत वस्त्र उनका श्वेत वर्ण शांत स्वरूप भक्तों को पवित्रता शांति व दिव्यता का संदेश देता है महागौरी करुणा की मूर्ति है जो अपने भक्तों के सारे दुख दोष एवं संकट हरकर उन्हें सुख समृद्धि और पवित्र जीवन का आशीर्वाद देती है ।आज अंबिकापुर रोड ,रायगढ़ रोड दुर्गा समिति द्वारा भी माता की विशेष आरती की गई जहां भक्ति काफी संख्या में माता के दर्शन करते हुए पुण्य के भागीदार बने प्रतिदिन भंडारे का भी आयोजन लगातार किया जा रहा है
अंबिकापुर रोड म्हारी दुर्गा समिति द्वारा माता दर्शन के लिए पदयात्रा भी निकाली गई।