शारदीय नवरात्रि का भव्य आयोजन, श्रद्धा और उत्साह का अद्भुत संगम विधायक गोमती साय बाजार पारा पंडाल स्थल पर पहुंचकर लिया माता का आशीर्वाद बाजार पारा समिति की महिला मंडल द्वारा विधायक गोमती साय का किया स्वागत

मुकेश अग्रवाल

पत्थलगांव। पत्थलगांव में शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर आस्था और उत्साह का अद्भुत संगम देखने को मिला। मंगलवार को

पत्थलगांव दुर्गा पंडाल में पत्थलगाव विधायक एवं सरगुजा प्राधिकरण उपाध्यक्ष कैबिनेट मंत्री दर्जा गोमती साय ने माँ भवानी के दरबार में पहुँचकर विधिवत पूजा-अर्चना की और ग्रामवासियों की सुख-समृद्धि की मंगलकामना की। विधायक गोमती साय का  स्वागत स्वागत बाजार पारा दुर्गा उत्सव समिति की महिला मंडल द्वारा किया गया। अवसर पर समाज के अनेक गणमान्य नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति रही

। इनमें दुर्गा पूजा समिति के कार्यकर्ता मुकेश अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल पत्थलगांव नगरपालिका उपाध्यक्ष अजय बंसल, प्रमोद अग्रवाल, अजय अग्रवाल बंटी संतोष अग्रवाल प्रदीप सिंह ,शिखर बंसल, विकास अग्रवाल अंकित बंसल एवं ग्रामीण बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए।पूरे आयोजन में धार्मिक आस्था, सामाजिक एकता और सांस्कृतिक परंपराओं की अनूठी झलक दिखाई दी। माँ भवानी के आशीर्वाद से यह पर्व ग्रामवासियों में नई ऊर्जा, भाईचारे और सद्भाव का संदेश देने वाला साबित हुआ।

Related Articles

Back to top button