बाजार पर दुर्गा उत्सव समिति में बनभौरी पाठ का हुआ आयोजन सैकड़ो की संख्या में महिलाओं ने बनभौरी पाठ में निभाई भागीदारी

मुकेश अग्रवाल
पत्थलगांव
आज बाजार पारा दुर्गा उत्सव समिति पंडाल स्थल पर बनभौरी पाठ का आयोजन किया गया।
बनभौरी पाठ पाठ को कोरबा से आए कलाकारों द्वारा किया गया। पाठ के पूर्व माता का दरबार सजाया गया जिसकी पूजा अर्चना बनभौरी पाठ में शामिल महिलाओं द्वारा की गई ।बनभौरी पाठ का आयोजन को लेकर महिलाओं में काफी उत्साह देखने को मिला महिलाएं अपने पूरे श्रृंगार के साथ बनभौरी पाठ में शामिल हुई ।
पाठ का आयोजन कपिल विक्की व मधुबन फैमिली द्वारा करवाया गया।