पत्थलगांव पुलिस ने अंधे कत्ल की गुत्थी को 48 घंटे के अंदर सुलझाया आरोपी को भेजा जेल गर्लफ्रेंड बनी सुधनदास की हत्या का कारण मामले को सुलझाने वाली टीम को पुलिस अधीक्षक ने किया पुरस्कृत

 

 

मुकेश अग्रवाल

 

पत्थलगांव

मामा इस प्रकार है 04.04.2025 को पत्थलगांव से भाथूडांड जाने वाली कच्ची रास्ता किनारे खेत में मृतक सुधन दास का शव मिला था, । मृतक सुधन दास पिता रामसाय दास उम्र 20 वर्ष साकिन रनपुर नावापारा सुखबासुपारा थाना कापू जिला रायगढ छग के शव का मर्ग जांच पंचनामा कार्यवाही कर मृतक सुधन दास के शव का पोस्टमार्टम पत्थलगांव में कराया गया है। मृतक सुधन साय के शवक् को डाक्टर द्वारा PM रिपोर्ट में मृतक सुधन दास की मृत्यु गला दबाने श्वांस रुकने व हत्या करने से होना लेख किये हैं। मर्ग सदर के प्रारम्भिक जांच एवं सार्ट PM रिपोर्ट में मृतक की मृत्यु गला दबाकर हत्या करने से होना पाये जाने व अपराध धारा 103 (1) BNS का घटित करना पाये जाने से अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान सायबर सेल जशपुर की मदद से संदेही आरोपी जयशम्भू महंत पिता स्व. श्री विश्वम्भर महंत उम्र 20 वर्ष साकिन वेन्दोपानी रतनपुर थाना कापू को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जो शुरूवाती पूछताछ में बताया कि दिनांक 03.04.2025 की रात मृतक अपनी गर्ल फ्रेंड तथा इसको मोटर सायकल में बैठाकर मैरिज गार्डन के पीछे खेत में ले गया था मृतक और उसकी गर्ल फ्रेंड बैठकर बातचीत कर रहे थे तब यह वहां से दूर जाकर खड़ा था करीबन एक घंटे बाद जाकर देखा तो मृतक पेड़ में फांसी पर लटक रहा था तथा उसकी गर्ल फ्रेंड वहीं पर बैठकर रो रही थी मृतक को फांसी से उतार कर जमीन में रखा है बताया किन्तु मनोवैज्ञानिक ढंग से पूछताछ करने पर गवाहों के समक्ष बताया कि 02.04.2025 को डी0जे0 लेकर आमाकानी तिलडेगा में सगुन दास के यहां बजाने आया था इसके परिचित का रनपुर का सुधन दास भी शादी में आया था दिनांक 3.04.2025 के शाम को सुधन दास को मेरी गर्ल फ्रेंड को पत्थलगांव मिलने जाना है बोला तो सुधन दास तैयार हो गया और सुधन दास के मोटर साकयकल में बैठकर पत्थलगांव आये और मोबाईल से फोन कर उसकी गर्ल फ्रैण्ड को जशपुर रोड तालाब के पास बुलाया जब आ गई तो तीनों मोटर सायकल में मैरिज गार्डन के पीछे खेत में गये मोटर सायकल के पास सुधन दास खड़ा था और यह अपनी गर्ल फ्रैण्ड के सांथ खेत में बैठकर बात-चीत कर रहा था कुछ देर बाद सुधन दास इनके पास आया और इसकी गर्ल फैण्ड को पकड़कर जबरजस्ती करने लगा तब इसके मना करने पर सुधन दास और इसके बीच हाथापाई होने लगा हाथापाई करते दूसरे खेत में सागौन पेड़ के पास सुधन दास के गला को अपने हांथ से दबा दिया तो सुधन दास वहीं पर गिर गया हिला डुला कर देखा तो सुधन दास मर गया था। उसके बाद यह घबरा गया और सुधन दास के मोटर सायकल में अपनी गर्ल फैण्ड को छोड़ा और मोटर सायकल को इंजको जंगल में छुपा कर रखा है। और आमाकानी शादी घर में सो गया बताया। आरोपी के मेमोरेण्डम कथन के आधार पर मोटर सायकल को इंजको जंगल से गवाहों के समक्ष जप्त किया गया है। प्रकरण की विवेचना से आरोपी के विरूद्ध धारा सदर का अपराध घटित करना सबूत पाये जाने से 06.04.2025 को गिरफ्तार र जेल भेजा गया।

मामले में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में कार्यवाही करने में एसडीओपी पत्थलगांव  ध्रुवेष जायसवाल, निरीक्षक विनित पाण्डेय, स.उ.नि. हरिराम टंडन, आर.  तुलसीदास रात्रे, आर. आषिषन प्रभात टोप्पो, आर.  पदुम वर्मा, आर. कमलेष्वर वर्मा की सराहनीय भूमिका रही।

मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर  शशि मोहन सिंह ने बताया कि – मृतक सुधन दास की हत्या करने के मामले में पत्थलगांव पुलिस ने अत्यंत प्रोफेषनल तरीके से जाॅंच विवेचना कर आरोपी जयषंभु दास को गिरफ्तार किया है, पुलिस टीम के अतिशीघ्र मामले का खुलासा करने पर उन्हें नगद ईनाम से पुरस्कृत किया गया है।

 

Related Articles

Back to top button