बेसुरे कानफोडू साइलेंसरों से पत्थलगांव के नागरिकों का जीना मुहाल  प्रशासन राजनीतिक रसुख के सामने बेबस लाचार  आखिर नागरिक कब तक झेलते रहेंगे कानफोडू साइलेंसरों की आवाज ?

मुकेश अग्रवाल

पत्थलगांव

पत्थलगांव में बुलेट एवं अन्य मोटरसाइकिलो में कानफोड़ू साईलेन्शर लगा कर शहर वासियों के कान में दर्द करने का चल रहा है प्रचलन स्थानीय प्रशासन पूरी तरह उन युवाओं के आगे लाचार और बेबस

पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह के जशपुर जिले में प्रभार सम्भालने के बाद आम जनो को आस जगी थी कि युवाओं के हाई स्पीड बाइक चलाने एवं बुलेट एवं अन्य मोटरसाइकिल में मोडिफाइड करते हुए कम्पनी के साईलेन्शर को हटवा कर कारवाही होगी। पर एक वर्ष से भी ज्यादा समय के बाद भी हाई स्पीड से मोटरसाइकिल चलाने एवं कानफोडू साईलेंशर लगाकर गाड़ी चला रहे लोग बड़े मजे से शहर वासियों को परेशान कर रहे है।

लगातार शहर वासियों के कान में दर्द करने के लिए कान फोड़ू साईलेंशर लगा कर बाइक चला रहे है। युवा जिससे उन युवाओं के मोटर साइकिल के चलाते वक्त उची आवाज में फटाका फूटने और कान को परेशान करने जैसी आवाज से शहर वासियों को लगातार परेशानी हो रही है। जिसे स्थानीय प्रशासन और पत्थलगांव की पुलिस रोक पाने पे पूरी तरह विफल है।

सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार कुछ दिन पहले पुलिस ने एकाद मोटर साइकिल को अपने कब्जे में लेकर कार्यवाही कर भी रही थी पर बड़े रसूखदार लोगो से लेकर नेताओ के फोन आने पर मजबूरन समझाइस देकर बिना कारवाही के छोड़ना पड़ गया अब इससे आप समझिए अगर स्थानीय प्रशासन और पुलिस जब बुलेट और अन्य वाहन में लगाकर चल रहे कानफोडू साईलेंशर में कार्यवाही नही कर पा रहा है। तो फिर कानफोडू साईलेंशर लगा कर शहर वासियों के कान में दर्द करने वाले युवाओं से आखिर कौन मुक्ति दिलाएगा क्योकि पुलिस भी लाचार और बेबस है। और उन युवाओं के घर वालो को इससे कोई मतलब ही नही है बस परेशान है तो बस आम जन पर करे तो क्या?

एसएसपी शशिमोहन सिंह ने कानफोड़ू साईलेंशर लगाकर बुलेट और अन्य मोटरसाइकिल चलाने पर कहा कि इस तरह आम लोगो को लगातार परेशान करने वाले लोगो के ऊपर कड़ी कार्यवाही करेंगे हम आने वाले दिनों में उनके घरों से उठा कर बाइक पर कार्यवाही करेंगे कोई भी आमजन उन कानफोड़ू साईलेन्शर लगे बाइक की फोटो नम्बर या नाम मुझे वाट्सअप कर सकता है। हमने जशपुर में विगत दिनों घरों से उठाते हुए कानफोड़ू साईलेन्शर बाइकर बुलेट पे कारवाही की है।

Related Articles

Back to top button