*जशपुर वनमण्डल द्वारा अवैध काष्ठ का परिवहन करते वाहन एवं हाइड्रा जप्त* वाहन में 16 नग सेमल लकड़ी के लट्ठे लोड पाए गए*

मुकेश अग्रवाल

 

जशपुरनगर

जशपुर वनमंडल द्वारा अवैध काष्ठ परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत 31 जुलाई को बड़ी कार्रवाई की गई। मनोरा परिक्षेत्राधिकारी की टीम ने अवैध रूप से काष्ठ ले जा रहे एक वाहन तथा हाइड्रा को जप्त किया है। वाहन में 16 नग सेमल लकड़ी के लट्ठे लोड पाए गए।

वनमण्डलाधिकारी जशपुर से मिली जानकारी के अनुसार परिक्षेत्राधिकारी मनोरा के द्वारा मनोरा परिक्षेत्र के परिसर ओरडीह के निरीक्षण के दौरान ग्राम तलोरा के पास टाटा ट्रक वाहन कमांक CG15 CW 3791 में सेमल लकड़ी लोड देखकर संदेह के आधार पर पूछताछ किया गया। पूछताछ के दौरान ट्रक वाहन चालक श्री बिरेन्द्र प्रजापति ग्राम-कांड़ी, जिला- गढ़वा (झारखण्ड) और खलासी श्री मन्दु तिवारी, गुमला एवं हाइड्रा शोल्ड वाहन चालक श्री सद्दाम, जिला-गढ़वा (झारखण्ड) द्वारा बताया गया कि दोनो वाहन कुनकुरी निवासी श्री जावेद का है।

उनके द्वारा बताया गया कि उक्त लकड़ी को हाइड्रा शोल्ड से वाहन में लोड कर श्री अनिल तिर्की वल्द दानियल तिर्की ग्राम भिमसेला के पास ले जाया जा रहा था। संबंधित के द्वारा लोड लकड़ी का कोई दस्तावेज और न ही वाहन का कोई कागजात प्रस्तुत किया गया। जिस पर वन परिक्षेत्राधिकारी मनोरा द्वारा लकड़ी, वाहन तथा हाइड्रा को पंचनामा एवं बयान के पश्चात् जप्त करने की कार्यवाही की गई। इस मामले में आगे की कार्यवाही जारी है।

Related Articles

Back to top button