जशपुर पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के जिले में गौ तस्करों की खैर नहीं 70 किलोमीटर पीछा कर जशपुर पुलिस ने साईटागरटोली के कुख्यात गौ तस्कर महताब खान को किया गिरफ्तार बोलेरो वाहन में कर रहा था गौ तस्करी

✍️मुकेश अग्रवाल
- पत्थलगांव/जशपुर ➡ मामला इस प्रकार है कि दिनांक 15.07.2025 एसएसपी जशपुर शशि मोहन सिंह को विश्वस्त मुखबीर से सूचना मिला कि बोलेरो वाहन सी.जी. 15 बी 0906 में कुछ व्यक्ति अवैध रूप से गौ-वंश को क्रूरतापूर्वक भरकर चरईडांड़-दमेरा-जशपुर-भलमंडा होते एन.एन. 43 के रास्ते झारखंड की ओर जा रहे हैं, इस सूचना पर एसएसपी द्वारा थाना कुनकुरी को अलर्ट करते हुये लोदाम थाना से निरीक्षक हर्षवर्धन चैरासे के नेतृत्व में भलमंडा चैक के पास नाकाबंदी कर आने-जाने वाले वाहनों की चेकिंग करने के निर्देश दिये, चेकिंग के दौरान मुखबीर के बतायेनुसार उक्त बोलेरो सी.जी. 15 बी 0906 अत्यंत वाहन तेज गति से रास्ते में आया, जिसे पुलिस स्टाॅफ द्वारा रोकने का पूरा प्रयास किया गया, किन्तु वाहन चालक द्वारा अपने वाहन को न रोकते हुये तेजी से वाहन को लोदाम की ओर भगाने लगा, पुलिस द्वारा तत्काल उक्त वाहन का पीछा करने पर चालक ने वाहन को मांझाटोली से पुराना रायडीह की ओर अम्बाडांड़ ले जाने लगा। उक्त वाहन को वहां के ग्रामीणों ने रोकने का प्रयास करने पर बोलेरो वाहन चालक ने एक घर को क्षतिग्रस्त कर दिया एवं पुनः अपने वाहन को मोड़कर साईंटांगरटोली गिरला की ओर भगाकर ले गया और वाहन को बस्ती में छिपा दिया तथा कुछ देर बाद 05 नग गौ-वंश को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा पैदल क्रूरतापूर्वक तेजी से मारते-पीटते साईंटांगरटोली की ओर ले जा रहे थे, जो पुलिस को दूर से आता देखकर वहां से मवेशियों को छोड़कर भाग गये, जिसे पुलिस द्वारा जप्त कर सुरक्षार्थ रखा गया।
- ग्रामीणों से उक्त मवेशियों के संबंध में पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि साईंटांगरटोली का महताब खान पिता ईषाक खान एवं उसके साथीगण द्वारा उक्त 05 नग मवेशियों को मारते-पीटते झारखंड ले जाना बताये। पुलिस द्वारा उक्त ऐरिया की घेराबंदी कर दबिश देने पर महताब खान को मिलने पर अभिरक्षा में लेकर थाना लाया गया, साथ ही उसके मेमोरंडम कथन से उक्त बोलेरो वाहन को जप्त किया गया। पूछताछ में महताब खान ने बताया कि उक्त मवेशियों को उसके तस्कर मालिक ने चरखापारा से खरीदकर बोलेरो वाहन क्र. सी.जी. 15 बी 0906 में लोड कर झारखंड की ओर ले जाना है कहने पर यह अपने अन्य 02 साथियों के साथ कुनकुरी क्षेत्र से गौ-वंश को लोड कर साईंटांगरटोली होते ले जा रहा था। आरोपी का कृत्य उक्त धारा सदर का अपराध घटित करना पाये जाने पर उसे दिनांक 16.07.2025 को गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण की विवेचना कार्यवाही में निरीक्षक हर्षवर्धन चौरासे, प्र.आर. कृपा सिंधु तिग्गा, आर. महेष्वर यादव, आर. हेमंत कुजूर एवं अन्य स्टाॅफ का सराहनीय योगदान रहा है।
- मामले में एसएसपी जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि:- *”बोलेरो वाहन से झारखंड गौ-तस्करी करते हुये आरोपी मो. महताब खान को गिरफ्तार किया गया है, उसके साथी मौका पाकर फरार हो गये हैं, उनकी सघनता से पतासाजी की जा रही है, शीघ्र ही वे भी पुलिस की गिरफ्त में होंगें। ऑपरेशन शंखनाद जारी रहेगा।”*
—–00——