राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा ठाकुर शोभा सिंह महाविद्यालय में किया गया वृक्षारोपण

मुकेश अग्रवाल
ठाकुर शोभा सिंह शासकीय महाविद्यालय पत्थलगांव के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी एवं वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. टी.आर.पाटले के मार्गदर्शन में महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता कार्यक्रम के साथ- साथ वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय में अध्ययनरत राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवी छात्र- छात्राएं अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहे। महाविद्यालय परिसर की साफ- सफाई के पश्चात वृक्षारोपण का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस मौके पर संस्था के प्राचार्य डॉ. बी.के. राय एवं वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. टी.आर.पाटले ने मानव जीवन में स्वच्छता का एवं वृक्षारोपण का महत्व को समझाते हुए समस्त छात्र- छात्राओं को अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने एवं साफ -सफाई से रहने के लिए प्रेरित किये। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रो. कांत प्रो. जे. के भगत IQAC प्रभारी अनुपमा प्रधान महेश यादव एवं अतिथि प्राध्यापक संजय बघेल का योगदान सराहनीय रहा।
