*धान उपार्जन केंद्र डुमरबहार में धान खरीदी का शुभारंभ

मुकेश अग्रवाल

डुमरबहार के धान उपार्जन केंद्र में आज से धान खरीदी प्रक्रिया का विधिवत शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य एवं अनुसूचित जनजाति मोर्चा छत्तीसगढ़ के प्रदेश उपाध्यक्ष माननीय सालिक साय शामिल हुए।

इस मौके पर सभी किसानों का माल्यार्पण कर संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि धान खरीदी प्रक्रिया को सरल और सुगम बनाने के लिए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं। किसानों को समय पर भुगतान और सुविधाजनक प्रक्रिया का भरोसा दिलाते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार किसानों के हितों के प्रति प्रतिबद्ध हैं।
श्री साय ने कहा कि अगर की किसान को तात्कालिक रूप से कुछ राशि की आवश्यकता होती है तो मंडी परिसर में ही 5000 तक राशि देने का प्रावधान साय सरकार ने किया है। किसान को किसी भी भ्रम में आने की आवश्यकता नहीं है साय जी की भाजपा सरकार 21 क्विंटल प्रति एकड़ के दर से प्रति किवंटल 3100 रुपए में धान की खरीदी कर रही हैं वहीं किसान को उसके धान बेचने के 72 घंटे में किसान के खाता में समर्थन मूल्य पर राशि पहुंच जायेगी, भाजपा सरकार के द्वारा किसान के हित में कई फैसले लिए जा रहे हैं,
धान खरीदी केंद्र में पहले दिन से ही किसानों की सक्रिय भागीदारी और उत्साह देखने को मिला। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन और धान खरीद की सफलता के संकल्प के साथ हुआ।
इस कार्यक्रम में श्री नंदलाल पैकरा , भुडेश्वर यादव, नारायण यादव,पुरुषोत्तम पैकरा, गोविंद यादव पीतो राम इन्द्रो भगत,कूर्सो यादव,रीमना , गनेश्वर,कृष्णा पैकरा लालबहादुर पैकरा भास्कर यादव मोतीलाल बंजारा बबलू यादव भवानी शिवप्रसाद नाग भूषण वैष्णव, राजेश यादव मण्डल महामंत्री भाजयुमो लुड़ेग तमता एवं किसान बंधु शामिल हुए ।

Related Articles

Back to top button