जशपुर डीएफओ महिला रेंजर पर रखता था बुरी नजर, यौन शोषण का आरोप

मुकेश अग्रवाल
जशपुर-जशपुर जिले के वन मंडलाधिकारी जितेन्द्र उपाध्याय के खिलाफ एक महिला रेंजर ने यौन शोषण का आरोप लगाते हुवे अनुसूचित जनजाति आयोग , मुख्यमंत्री एव पुलिस को आवेदन दिया है महिला रेंजर का आरोप है की जशपुर जिले के वन मण्डलाधिकारी द्वारा लगभग दो वर्ष से महिला रेंजर जो कि उरांव आदिम जनजाति का सदस्य है, के साथ अत्याचार कर प्रताड़ित किया गया है,महिला रेंजर के साथ डीएफओ जितेन्द्र उपाध्याय ने विश्राम गृह कुनकुरी में अश्लील हरकत किया उसके बाद शासकीय भ्रमण के नाम पर प्रार्थिनी को अपने निजी वाहन इनोवा में बैठा कर लोदाम क्षेत्र की ओर ले जाया गया था, तथा प्रार्थिनी के साथ गलत हरकत करने का प्रयास किया गया, जिस पर महिला के द्वारा बीच-बचाव करते समय हाथापाई भी हुई थी। अब देखना होगा की दो महिना पूर्व से शिकायत पर शिकायत लेकर दर दर भटक रही आदिवासी महिला रेंजर के साथ न्याय हो पाता है की नहीं फिलहाल इस मामले में राजनीति दवाब की भी बात सामने आ रही है ।

Related Articles

Back to top button