बाजार पर दुर्गा उत्सव समिति में माता के आराधना के साथ बच्चों के लिए हो रही प्रतियोगिताओं का आयोजन आज होगा माता के जगराता का आयोजन पत्थलगांव विधायक हुआ सरगुजा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष गोमती साय ने माता का लिया आशीर्वाद

मुकेश अग्रवाल

पत्थलगांव
पत्थलगांव में बाजार पारा स्थित माता रानी के भव्य कलाकृति से सुसज्जित पांडाल में माता रानी की हर रोज आराधना के साथ बच्चों के लिए प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है

बच्चों के लिए आयोजित ड्राइंग कंपटीशन का आयोजन किया गया ड्राइंग कंपटीशन में 50 से ज्यादा बच्चों ने भाग लेते हुए अपने हाथों की कला का प्रदर्शन किया बच्चों द्वारा ड्राइंग कंपटीशन में बड़े ही अनुशासिक ढंग से भाग लेते हुए ड्राइंग प्रतियोगिता का अनुभव साझा किया। बाजार पर दुर्गा उत्सव समिति के दिनू अग्रवाल द्वारा बच्चों के लिए इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था ।

बाजार पारा दुर्गा उत्सव समिति में अविरल माता के भंडारे का भी आयोजन किया जा रहा है जिसमें माता के प्रिय प्रसाद हलवा, पुरी का भोग लगाया जा रहा है माता की प्रतीक स्वरूप नौ कन्याओं को प्रतिदिन भोजन करा कर भंडारे को संचालित किया जा रहा है ।भंडारे की जिम्मेदारी अजय बंसल ,सुनील अग्रवाल ,प्रदीप ठाकुर ,आयुष बंसल सुनील गुप्ता ,कालू अग्रवाल द्वारा की जा रही है । प्रतिदिन भंडारे में हजारों लोग माता का प्रसाद ग्रहण कर अपने को भाग्य के भागीदार समझ रहे हैं।
माता की आराधना की के लिए लगभग 40 वर्षों से पंडित भक्ता महाराज द्वारा पूजा पाठ विधि विधान से किया जा रहे हैं जहां माता के आरती में पूरा पंडाल स्थल माता के जयकारों की गूंज से गूंजता हुआ माता के भजनों की लहरिया भी बह रही है।

पत्थलगांव विधायक, सरगुजा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष गोमती साय द्वारा माता रानी के दर्शन कर पंडित भक्ता महाराज द्बारा रक्षा सूत्र बंधवाते हुए आशीर्वाद लिया।

माता के जगराते का होगा आयोजन

बाजार पारा पांडाल स्थल पर आज माता का जगराता छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध भजन गायक संदीप शर्मा व उसकी टीम द्वारा किया जावेगा जिसके लिए भी बाजार पारा समिति द्वारा तैयारी अपने टीम के साथ पूरी कर ली गई।

Related Articles

Back to top button