गणपति बप्पा मोरिया, अगले बरस तू जल्दी आ, के धुन के साथ गणपति विसर्जन रैली निकाली
- मुकेश अग्रवाल
आज पत्थलगांव में 9 दिनों तक चले गणेश पूजन के पश्चात गणपति की प्रतिमाओं का विसर्जन जुलूस निकाला गया जगह-जगह गणपति प्रतिमा विसर्जन के लिए रैली का आयोजन किया गया बाजार पारा हिंद कॉलोनी समिति द्वारा कर्मा पार्टी के द्वारा छत्तीसगढ़ी कर्मा के साथ विसर्जन रैली निकाली गयी वहीं बाजार पर गणेश समिति के सदस्य एक वेशभूषा में मनमोहन नजर आ रहे थे । - रायगढ़ रोड भोजपुरी समिति द्वारा झमाझम बारिश के बीच छाता लेकर गणेश विसर्जन रैली निकाली हनुमान मंदिर बिलाई टांगर समिति द्वारा भी ढोल नगाड़े के बीच गणेश विसर्जन रैली निकाली गई ।आज नगर की सभी गणेश उत्सव समिति के सदस्यों ने भारी बारिश के बीच भिगते पानी में विसर्जन रैली निकाली जिसकी छटा देखते ही बनती थी।