छत्तीसगढ़ के मुखिया विष्णु देव साय ने जशपुर कलेक्टर एवं एसपी शशि मोहन सिंह के कार्यों को लेकर थपथपाई पीठ 

मुकेश अग्रवाल

पत्थलगांव । जशपुर कलेक्टर डॉ रवि मित्तल एवं एसपी शशि मोहन सिंह द्वारा जिले में सुचारू रूप से शानदार कार्य किया जा रहा है। पशु तस्करी को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में जिले के उड़ीसा से लगने वाले सीमावर्ती इलाकों में भी पुलिस टीम द्वारा रात और दिन निगरानी की जा रही है। वहीं नशीले पदार्थों की तस्करी पर भी कड़ी कार्यवाई की जा रही है।

आपको बता दें कि कलेक्टर एसपी कॉन्फ्रेंस में जशपुर एसपी शशि मोहन सिंह एवं कलेक्टर डॉ रवि मित्तल की मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने तारीफ की है। बीते दिनों एसपी श्री सिंह द्वारा झारखंड की सीमा पर स्थित ग्राम साईंटांगरटोली मे दल बल के साथ पशु तस्करी के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया गया।

जशपुर पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में समस्त थाना/चौकी के एसडीओपी एवं थाना प्रभारी द्वारा क्षेत्र में पुलिसिंग व्यवस्था चुस्त और दुरुस्त रखी जा रही है। जिसका परिणाम यह है कि जिले में अपराध के मामलों में कमी होती दिख रही है। एवं विकास कार्यों में अवरोध डालने वाले अराजक तत्वों को चिन्हांकित करने पुलिस प्रशासन को कहा गया है। साथ ही उनके गतिविधियों पर भी नजर रखने कहा गया है।

जशपुर कलेक्टर डॉ रवि मित्तल द्वारा जिले के विभागों में व्यवस्था शानदार रखे जाने पर सीएम विष्णु देव साय ने जमकर तारीफ की है।

Related Articles

Back to top button