पत्थलगांव डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ विकास गर्ग के नेतृत्व में डॉक्टर ने कोलकाता डॉक्टर के साथ हुए रेप कांड को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन एवं ओपीडी सेवा बंद की

दो
विगत दिनों कोलकाता में डॉक्टर के साथ हुए रेप कांड व हत्या को लेकर आज पत्थलगांव डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ विकास गर्ग के नेतृत्व में एकदिवसीय धरना प्रदर्शन स्थानीय चौक पर किया गया एवं डॉक्टर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष डॉ पी कुमार सचिव आशीष अग्रवाल संरक्षक डॉ बीएल भगत एवं संगठन के सभी सदस्य की मौजूदगी में चौक पर डॉक्टरों ने डॉक्टर के हत्यारों को फांसी की सजा देने की मांग करते हुए नारेबाजी की गई एवं पत्थलगांव पुलिस थाने में एक ज्ञापन सौंपा गया ।सचिव डॉक्टर आशीष अग्रवाल ने बताया कि आज डॉक्टर एसोसिएशन द्वारा ओपीडी की सेवा बंद की गई है एवं इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर किसी भी तरह का कार्य नहीं किया जावेगा। उन्होंने कहा कि आरोपियों को जल्द ही सुक्ष्मता से जांच करते हुए फांसी देने की मांग की है यदि इस पर जल्द अमल नहीं किया जाएगा तो आगे बडे स्तर पर धरना प्रदर्शन के साथ आंदोलन किया जावेगा।

Related Articles

Back to top button