लाखों रुपए के सोने के जेवरात व नगदी रूपयों की चोरी पत्थलगांव क्षेत्र में चोरी की घटनाओं में लगातार हो रहा इजाफा पत्थलगांव पुलिस को चोरों ने किया परेशान पुलिस चोरी के सुराग ढूंढने में असफल
पत्थलगांव । पत्थलगांव थाना क्षेत्र में पहले भी कई चोरियों का सुराग पुलिस को ढूंढने में सफलता नहीं मिली है जहां एक और नगर में लगातार चोरियों के कारण नागरिकों में सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं ताजा मामला इस प्रकार है कि पत्थलगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत बर्फ फैक्ट्री गली स्थित विनय अग्रवाल(पिंटू) पिता गणेश प्रसाद अग्रवाल के घर बीती रात अज्ञात चोरों द्वारा घर में घुसकर जेवरों एवं नगदी लाखों रुपयों की चोरी कर ली गई है। वहीं प्राप्त जानकारी के अनुसार घर के कई कमरों के लॉक तोड़कर एवं लोहे की ग्रील को तोड़कर सभी कमरों की चोरों ने छानबीन की एवं कमरों के दराजों को खोलकर कपड़ों को उथल पुथल करके जेवरों एवं रुपयों की चोरी कर ली। वहीं इन शातिर चोरों ने घर में लगे सीसी टीवी कैमरे को भी नोचने की कोशिश की है। दरअसल उक्त घर के सभी लोग कहीं बाहर गए हुए थे इस दौरान चोरों ने इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। इसके बाद परिजनों को रात करीब 1 बजे मालूम पड़ा कि घर में चोरी हो गई है जिसके बाद परिजनों ने पत्थलगांव थाने में सूचना दी इसके बाद थानेदार विनीत पाण्डेय ने रातों-रात दलबल के साथ पहुंचकर उक्त स्थल में हुई चोरी की घटना को देखा। इसके पश्चात सुबह साइबर क्राइम जशपुर एसडीओपी भावेश कुमार समरथ द्वारा मौके पर पहुंचकर जांच की। वहीं अंबिकापुर से स्पेशल डॉग स्क्वायड की टीम को भी बुलाया गया, इस दौरान साइबर सेल द्वारा आसपास के घरों के सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से सूक्ष्मता से छानबीन की गई है। डॉग स्क्वायड की टीम के साथ मौजूद डॉग छानबीन के दौरान कोलडोढी की ओर दौड़ने लगा जिसके बाद तिलडेगा रोड ओर से होते हुए बैरियर चौक के पास जाकर बैठ गया। वही पत्थलगांव पुलिस टीम द्वारा इस मामले पर बारीकी से जांच की जा रही है पुलिस द्वारा कहा जा रहा है कि चोरों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द की जाएगी। जशपुर पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह से दूरभाष के माध्यम से बात की तो उन्होंने कहा है पुलिस द्वारा सभी एंगल से सूक्ष्मता से जांच की जा रही है, स्पेशल तरीके से जांच की जाएगी एवं चोरों को जल्द से जल्द सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।
