शोभासिंह महाविद्यालय में समाजशास्त्र परिषद का गठन

मुकेश अग्रवाल
पत्थलगांव
शासकीय महाविद्यालय पत्थलगांव, आज समाजशास्त्र विभाग द्वारा समाजशास्त्र परिषद का गठन महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. बी. के. राय की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें समाजशास्त्र विभाग के समस्त छात्र – छात्राओं की उपस्थिति में निम्न छात्राओं को मनोनीत किया गया, जिसमें अध्यक्ष पद के लिए ज्योति महंत एम ए तृतीय सेमेस्टर, उपाध्यक्ष राजा सिंह एम ए प्रथम सेमेस्टर, सचिव रूपा नारंग बी ए सेकंड ईयर, सह सचिव विक्की सिदार बीए सेकंड ईयर, मीडिया प्रभारी मारकंडे पैकरा एम ए तृतीय, सेमेस्टर साथ ही सदस्य के रूप में बीए प्रथम से रिमझिम प्रधान, सिमरन प्रधान, आशीष नाग, एवं अमित सिदार को मनोनीत किया गया। इस अवसर पर समाजशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. कृष्ण कुमार पैकरा, अतिथि व्याख्याता डॉ. पूजा बंजारे एवं जन भागीदारी शिक्षक लीलावती सिदार उपस्थित रही।



