अग्रसेन जयंती के कार्यक्रमों में चढ रहा रंग  पंजा लाडाओ प्रतियोगिता मैं सौरभ गोयल समोसा खाओ प्रतियोगिता में अमित श्याम लाल अग्रवाल ने मारी बाजी बाल अवतार प्रतियोगिता में अनय नीरज गर्ग, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस प्रतियोगिता में तनय सुनील अग्रवाल ने मारी बाजी तीन टंगड़ी प्रतियोगिता में यस और आर्यन ग्रुप ने मारी बाजी

मुकेश अग्रवाल

पत्थलगांव

पत्थलगांव में अग्रसेन महोत्सव 2025 की आगाज हो चुका है जो लगातार 8 दिनों तक अग्रसेन भवन प्रांगण स्थल पर चलेगी जहां हर रोज सभी वर्ग के लिए प्रतियोगिताएं आयोजित की गई है ।

रात्रि बाल अवतार बनो प्रतियोगिता में दर्जनों से ज्यादा छोटे नन्हे मुन्ने बच्चों ने एक से बढ़कर एक बाल अवतार बनकर सभी का मन मोह लिया अनय नीरज गर्ग ने पहला स्थान बनाया वहीं द्वितीय स्थान पर इशांत आयुष अग्रवाल, अथर्व अमन अग्रवाल तीसरे स्थान पर ईशान अनमोल बंसल ने जगह बनाई इलेक्ट्रिक डिवाइस प्रतियोगिता में तनय सुनील अग्रवाल ने पहला स्थान प्राप्त किया। ऋशिता मनीष गर्ग ,द्वितीय केशव मुकेश अग्रवाल , तीसरा स्थान प्राप्त किया

 

वही आज पुरुष वर्ग में निशान लगाओ प्रतियोगिता दिलचस्प रही जिसमें पहला स्थान संकेत रमेश गोयल दूसरा अमित अग्रवाल तीसरे स्थान पर अंकित विजय गर्ग रहे।

समोसा खाओ प्रतियोगिता में अमित श्याम लाल अग्रवाल ने सात समोसे खाते हुए पहला स्थान प्राप्त किया दूसरे स्थान पर अमित मांगेराम गोयल तीसरे स्थान पर निश्चल नरेश अग्रवाल ने जगह बनाई ।बाल आउट प्रतियोगिता में शुभम सुंदरलाल गर्ग प्रथम ,अंशु मुरारी लाल अग्रवाल सेकंड, प्रियांश राकेश अग्रवाल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया ।पंजा लाडाओ विवाहित प्रतियोगिता में सौरभ पीतांबर गोयल ने पहले अनमोल नरेश बंसल ने दूसरा स्थान प्राप्त किया अविवाहित पंजा लाडो प्रतियोगिता में संस्कार पवन गर्ग ने पहले आयुष पवन गोयल ने दूसरा स्थान प्राप्त किया

आज की सबसे रोचक कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता रही जिसमें शिवम मधुसूदन गोयल प्रथम हर्षित सतनारायण मित्तल सेकंड संकेत मधुसुदनदन गोयल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया ।अग्रसेन भवन में लगातार प्रतियोगिताएं हो रही है आज रात्रि अग्र डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है जिसके लिए अग्रवाल नवयुवक मंडल के अध्यक्ष दिवाकर अग्रवाल उपाध्यक्ष विष्णु गोयल सचिव हर्षित गर्ग सहित पूरी युवा टीम ने तैयारियां पूरी कर ली है

प्रतिदिन सुबह शाम भगवान अग्रसेन जी की आरती भी विधि विधान से की जा रही है।

Related Articles

Back to top button