पत्थलगांव पुलिस ने गोविंद वैष्णव तमता निवासी को अवैध शराब की जखीरा के साथ पकड़ा

मुकेश अग्रवाल
पत्थलगांव
जशपुर पुलिस अधीक्षक के निर्देश ऑपरेशन आघात के तहत अवैध शराब का जखीरा जप्त। मामला इस प्रकार है कि 08-06-2025 को थाना पत्थलगांव को मुखबिर से सूचना मिला कि ग्राम तमता नाकापारा का गोविन्द वैष्णव अवैध लाभ अर्जित करने के उद्देश्य से 02 बैग में अंग्रेजी शराब रखकर बिक्री करने तमता नाकापारा बस्ती तरफ जा रहा है तथा ग्राहकों की तलाश कर रहा है, इस सूचना पर तत्काल प्रभारी निरीक्षक विनीत पाण्डेय के हमराह आरक्षक अजय खेस्स, आरक्षक पवन पैंकरा, महिला आरक्षक सीमा पैंकरा के साथ आगामी कार्यवाही हेतु रवाना हुए, मुखबिर के बताये स्थान गोविन्द वैष्णव के घर के सामने जाकर रेड कार्यवाही किया जो आरोपी गोविन्द वैष्णव के कब्जे से अंग्रेजी शराब एक काला रंग का बैग में Simba वियर 12 नग, एक नीला रंग की बैग में। con premium whisky 14 नग, Silver knight whisky 05 नग, Bagpiper whisky 05 नग कुल 12 लीटर 120 ml कुल कीमती 6080 रुपये का मिलने पर गवाहों के समक्ष जप्त करते हुए आरोपी को अभिरक्षा में लिया गया। आरोपी गोविन्द वैष्णव उम्र 40 वर्ष निवासी तमता नाकापारा थाना पत्थलगांव का कृत्य अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का घटित करना पाया जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक विनीत पाण्डेय, प्रधान आरक्षक चन्द्र विजय साय, आरक्षक पवन पैंकरा, महिला आरक्षक सीमा पैंकरा का योगदान रहा है।