बाजार पर दुर्गा उत्सव समिति में माता के भजनों से गूंज रहा दरबार माता के भंडारे के साथ कन्या भोज का हुआ आयोजन

मुकेश अग्रवाल
पत्थलगांव
पत्थलगांव माता की आराधना के लिए लगातार सभी दुर्गा उत्सव समिति द्वारा माता के भजनों की गूंज नगर में सुनाई दे रही है जहां समितियां ने एक से बढ़कर एक माता के दरबार को सजाकर आराधना के लिए तैयार किया है ।बाजार पर दुर्गा उत्सव समिति द्वारा कोलकाता के कारीगरों ने जंगल की थीम पर माता रानी का दरबार तैयार किया गया है जिसको देखने के लिए नगर के साथ ग्रामीण क्षेत्र के लोग पहुंच रहे हैं ।
आज माता के दरबार में भंडारे का आयोजन किया गया भंडारे में माता के भक्त अजय बंसल ,नीरज गुप्ता ,सुनील अग्रवाल, सुनील गुप्ता, रामकिशन , प्रदीप ठाकुर ,कालू मधुबन सहित सभी कार्यकर्ता दिन-रात जुटे हुए हैं ।माता का भंडारा प्रसाद ग्रहण करने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ रही है बाजार पर दुर्गा उत्सव समिति के 40 वर्षों से पूजा अर्चना प्रख्यात पंडित भक्ता महाराज द्वारा करवाया जा रहा है। इस वर्ष के जजमान जितेंद्र सुमन अग्रवाल द्वारा पूजा आराधना की जा रही है। बाजार पर दुर्गा उत्सव समिति के मुकेश अग्रवाल प्लाईवुड ,बंटी अग्रवाल ,डब्बू अग्रवाल ,बलराम अग्रवाल, दीनू लंगड़ा ,नवीन आरा मिल ,संतोष भांचा ,कपिल ,सतीश अग्रवाल ,विकी ,लड्डू ,पडडू, सचिन सामंत, संजय बंगाली , कान्हा कृष्णा, कन्हैया, मोहन दादी, बल्लू,तिनका निक्कू,पिंशु, कन्हैया,सहित पूरी टीम माता के पंडाल में दिन-रात माता की आराधना में जुटे हुए हैं ।बाजार पारा समिति द्वारा माता बनभौरी का पाठ ,संदीप शर्मा जगराता नाइट का भी आयोजन किया गया है जिसके लिए भी समिति के सदस्य तैयारी में जुटे हुए हैं।