सास बहू बेटा प्रतियोगिता में मित्तल ग्रुप ने मारी बाजी इस साल की बूढ़ा गुढलिए चलो प्रतियोगिता में सबका ध्यान अपनी ओर खींचा अग्रसेन जयंती उत्सव मनाने की तैयारी पुरी अग्रसेन जी की आरती के लिए उमड रही अग्रवाल बंधुओ की भीड़

मुकेश अग्रवाल/पत्थलगांव
पत्थलगांव में अग्रसेन जयंती के आठ दिवसीय 2025 के उत्सव में लगातार प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है अग्रसेन जयंती के आनंद मेला उत्सव में लजीज व्यंजन एवं एक से बढ़कर एक बच्चों द्वारा गेम जोन का आयोजन किया गया था आनंद मेला के गेम जोन में लक्ष्य अग्रवाल ने रिंग गेम में पहला स्थान प्राप्त किया । लजीज व्यंजनों की बगिया में मीना गोयल ने गुपचुप चाट के स्टॉल को पहला स्थान प्राप्त हुआ वही लुदानिया बहू के साउथ इंडियन स्टाल को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ इस वर्ष आनंद मेला में अग्रवाल नवयुवक समिति के अध्यक्ष दिवाकर अग्रवाल सीए उपाध्यक्ष विष्णु मित्तल एवं उनकी टीम द्वारा अलग हटकर बेस्ट दूल्हा दुल्हन का अवार्ड रखा गया था जिसमें चिराग गोयल एंड वाइफ ने इस खिताब पर कब्जा किया बेस्ट ब्राईडमेड ईशा सिंघल बेस्ट दूल्हे का दोस्त अग्रवाल नवयुवक समिति के अध्यक्ष दिवाकर अग्रवाल सीए को मिला
वही मंडला आर्ट में 35 से ज्यादा प्रतियोगियों ने अपनी किस्मत को आजमाया जिसमें ज्योति आशीष अग्रवाल ने प्रथम पूजा अरविंद गर्ग ने दूसरा तनी विक्की अग्रवाल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं पुरुषों की पुरानी कई वर्षों से चली आ रही शिप प्रतियोगिता में कृष्ण गर्ग ने प्रथम सत्यनारायण अग्रवाल ने दूसरा स्थान प्राप्त किया ।चेस प्रतियोगिता में निहाल प्रवीण अग्रवाल फस्ट उज्जवल राजकुमार गोयल ने दूसरा स्थान प्राप्त किया
।इस वर्ष की सास बहू बेटा प्रतियोगिता में मित्तल ग्रुप में पहला स्थान प्राप्त किया मित्तल ग्रुप के अभिनय को देखकर दर्शकों ने खूब तालियां बटोरी दूसरे स्थान पर प्रिया गर्ग ग्रुप तीसरे स्थान पर अंशु अग्रवाल का ग्रुप रहा इस वर्ष कई प्रतियोगिताएं अलग हटकर की जा रही है
जिसमें बच्चों के बचपन से शुरू हो रही गुढलिए प्रतियोगिता रखी गई गुढलिए प्रतियोगिता में अनवय अभिषेक अग्रवाल एवं व्योम अनुभव अग्रवाल दूसरे स्थान पर विवान अनुज अग्रवाल बिहान विजय मित्तल तीसरे स्थान पर व शिवि मौसम अग्रवाल विरिका विकास अग्रवाल ने प्राप्त किया अग्रसेन जयंती में प्रतिदिन सुबह शाम महाराजा भगवान अग्रसेन जी की आरती की जा रही है
नवयुवक समिति द्बारा प्रतिदिन आरती के लिए विशेष निमंत्रण पत्रिका के साथ बाटे गए थे जिसका परिणाम बेहतर तरीके से समाज में दिखाई पड़ता नजर आ रहा है हर रोज महिलाओं के साथ पुरुषों का उपस्थित काफी संख्या में देखने को मिल रही है लगातार अग्रसेन जयंती को लेकर कार्यक्रम अपनी चरम की ओर बढ़ रहा है वही कल महाराजा भगवान अग्रसेन जी की जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई जावेगी सैकड़ो से ज्यादा की संख्या में अग्रवाल महिलाएं ,पुरुष ,बच्चे शामिल होंगे वहीं रात्रि अग्रसेन भवन में पुरस्कारों का वितरण करते हुए अग्रसेन भवन स्थल में एक साथ समाज के लोग प्रसाद ग्रहण करेंगे।