आदिम जाति सेवा सहकारी समिति के नवनिर्वाचित अध्यक्ष रूप सिंह राठिया ने किया पदभार ग्रहण पत्थलगांव

मुकेश अग्रवाल
पत्थलगांव में आज आदिम जाति सेवा सहकारी समिति के नव निर्वाचित अध्यक्ष रूप सिंह राठिया को पत्थलगांव भाजपा जिला उपाध्यक्ष व पत्थलगांव मंडल अध्यक्ष अनिल मित्तल ने पदभार ग्रहण करवाया गया ।पदभार ग्रहण कार्यक्रम में सर्वप्रथम माता सरस्वती के चित्र के सामने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई इसके पश्चात मुख्य अतिथि का पुष्प माला से स्वागत किया गया ।
पदभार ग्रहण के बाद नव निर्वाचित अध्यक्ष रूप सिंह रठिया ने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुखिया विष्णु देव साय ने जो जिम्मेदारी मुझे सौंपा है मैं उस पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा एवं क्षेत्र के किसानो की किसी प्रकार की भी समस्या के निदान के लिए हमेशा प्रथम पंक्ति में रहूंगा ।
भाजपा मंडल अध्यक्ष अनिल मित्तल ने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुखिया विष्णु देव साय ने पत्थलगांव विधायक गोमती साय की अनुशंसा पर भाजपा के जमीन से जुड़े किसान नेता को पत्थलगांव समिति के अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है भाजपा सरकार हमेशा से ही किसने की हितैषी रही है। आज के कार्यक्रम में भारी संख्या में क्षेत्र के किसान के अलावा महिलाएं व नागरिक गण मौजूद रहे ।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष रूप सिंह राठिया का पत्थलगांव महिला मोर्चा ने भी गुलदस्ता भेंट कर बधाई दिया ।आज के कार्यक्रम में संजू लोहिया ,सुनील गर्ग ,प्रदीप गुप्ता ,रामावतार अग्रवाल, सुरेंद्र बेसरा, अवधेश गुप्ता, नेहरू लकड़ा ,दयासागर यादव सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।