जशपुर पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में सुबह 4:00 बजे साईटांगरटोली मवेशी तस्कर गांव में रेड की कार्यवाही की गई रेड कार्यवाही में 37 गोवंश 14 गाड़ी व सात आरोपियों को किया गिरफ्तार

जशपुर पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में सुबह 4:00 बजे साईटांगरटोली मवेशी तस्कर गांव में रेड की कार्यवाही की गई
रेड कार्यवाही में 37 गोवंश 14 गाड़ी व सात आरोपियों को किया गिरफ्ता

मुकेश अग्रवाल

जशपुर पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में आज मवेशी तस्करी के नाम से प्रसिद्ध साईटांगर टोली में ऑपरेशन शंखनाद नाम से 125 पुलिस जवानों की टीम बलवा तेल सामग्री के साथ साईटांगरटोली गांव में रेड कार्यवाही की गई रेड कार्यवाही सुबह 4:00 बजे की गई पुलिस द्वारा गांव से 37 गोवंश 14 गाड़ी व सात आरोपियों को किया गिरफ्तार किया।कार्यवाही में जशपुर पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील सोनी सहित अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे‌। आज की इस रेड कार्यवाही के बाद जशपुर पुलिस अधीक्षक ने साईटांगरटोली गांव के लोगों को समझाइए देते हुए बुरे कार्यों को पनाह नहीं देने की भी सलाह दी व पुलिस को सूचित करते हुए सहयोग की बात कही।

 

Related Articles

Back to top button