थोक फल सब्जी मंडी प्रांगड़ में स्टाफ रूम निर्माण का विधायक ने किया भूमिपूजन

मुकेश अग्रवाल/पत्थलगांव –/ पत्थलगांव के ग्राम पंचायत मदनपुर इंजको में निर्मित होने वाली थोक फल सब्जी मंडी प्रांगण में स्टाफ के रहने हेतु दो क्वार्टर का निर्माण होना है जिसके निर्माण कार्य का विधिवत भूमिपूजन विधायक रामपुकार सिंह के मुख्यातिथ्य में किया गया। इस दौरान विधायक ने विधि विधान से पूजा अर्चना कर नींव खुदाई का शुभारंभ किया।. भूमि पूजन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक रामपुकार सिंह ने उपस्थित जन को सम्बोधित करते हुवे कहा की करोड़ो रुपये की लागत से नवनिर्मित फल सब्जी मंडी में देखरेख हेतु स्टाफों के लिए उनके रहने के कमरा की जरूरत सबसे ज्यादा रहती है। जिससे फल सब्जी मंडी का देख रेख किया जा सकेगा.उन्होंने बताया कि फल सब्जी मंडी यहां के किसानों के लिए वरदान साबित होगा. सब्जी मंडी लगने से किसानों को उसका लागत मिल पायेगा. बड़े-बड़े व्यापारी यहां के फल सब्जी को खरीदकर दूसरे राज्य में परिवहन करेगा.जिससे छोटे व्यापारी को इसका फायदा मिलेगा .14.9 लाख की लागत से स्टाफ रूम का भूमिपूजन किया गया. उन्होंने कहा की फल,सब्जी मंडी के उद्घाटन के लिए मुख्यमंत्री से चर्चा हुई है । उन्होंने उद्घाटन के लिए समय देने के बात कही है । आने वाले दिनों में मुख्यमंत्री के हाथों उद्घाटन किया जाएगा । इस मौके पर कृषि उपज मंडी के अध्यक्ष और आज के कार्यक्रम अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल,सदस्य रविशंकर खूंटिया,फीलमोन भगत,नरेश चौधरी, सरपँच श्रवण सिदार, राजेन्द्र अग्रवाल, कुलविंदर सिंह भाटिया, महाबीर शर्मा, पार्षद सतीश अग्रवाल,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हरगोविंद अग्रवाल, छत्रमोहन यादव, रोहित यादव, कृषि उपज मंडी के जे डी एक्का, मंडी सचिव विश्वकर्मा, प्रेस क्लब के अध्यक्ष विजय त्रिपाठी,पत्रकार सुरेन्द्र चेतवानी, विवेक तिवारी, निशमुद्दीन खान, अतुल त्रिपाठी, छत्रमोहन यादव,कमलेश अम्बस्थ, अभिषेक शुक्ला, आकाश शर्मा,ठेकेदार सौरभ त्रिपाठी सहित अन्य विभागीय कर्मचारी एवं कृषकों सहित काफी लोग उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button