बाजार पर दुर्गा उत्सव समिति में जगराता का हुआ भव्य कार्यक्रम  श्रोताओं ने पूरे रात माता के भजनों के साथ झूमते रहे 

मुकेश अग्रवाल

पत्थल गांव

 

पत्थलगांव में नवरात्र पर्व पर शहर में चारों ओर माता के जस गीतों की गूंज सुनाई दे रही है सभी समितियां द्वारा पंडाल स्थल को एक से बढ़कर एक सजाया गया है

बाजार पर दुर्गा उत्सव समिति द्वारा प्रतिदिन माता के भंडारे का आयोजन किया जा रहा है जिसका प्रसाद ग्रहण करने के लिए श्रद्धालु पहुंच रहे हैं माता का प्रसाद ग्रहण कर अपने आप को पुण्य के भागीदार बन रहे हैं।

बाजार पारा समिति द्वारा संदीप शर्मा जगराता नाइट का आयोजन किया गया जगराता नाइट में सैकड़ो माता के भक्तों ने माता के भजनों का रसपान किया । प्रतिदिन माता के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ रही है जहां बाजार पारा समिति के सदस्य माता के भक्तों के लिए व्यापक इंतजाम करते हुए प्रसाद वितरण कर रहे हैं ।भंडारे में प्रतिदिन कन्या भोज करवाया जा रहा है जहां कन्या भोज में माता का भंडारा लगाने वाले भक्त कन्याओं का आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं सुबह शाम की आरती में माता के भक्तों का रैला उमड़ रहा है।पत्थलगांव पुलिस द्वारा सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।इंद्रदेव की नाराजगी के बाद भी भक्तों की भीड़ बढ़ती ही जा रही है बाजार पारा समिति के कालू मधुबन ,अजय पार्षद ,मोहन मेडिकल, प्रदीप ठाकुर ,सुनील गुप्ता ,सुनील पूर्व पार्षद, मुकेश अग्रवाल, विकास मेडिकल ,बलराम, दीनू लंगड़ा ,नवीन आरामिल, संतोष भांचा, लड्डू ,पड्डू, कन्हैया, टिंकू सामंत ,संजय बंगाली ,निक्कू, कान्हा, ,डब्बू , विक्की , कपिल सहित सभी कार्यकर्ता दिन-रात माता की सेवा में लगे हुए हैं।

Related Articles

Back to top button