दुर्गा पंडालों में स्वच्छता हेतु अजय बंसल ने किया डस्टबिन वितरण

मुकेश अग्रवाल

 

पत्थलगांव। नवरात्रि पर्व के अवसर पर नगर के समाजसेवी एवं नगर पालिका उपाध्यक्ष अजय बंसल ने सराहनीय पहल करते हुए शहर के समस्त दुर्गा पंडालों में अपने स्वयं के खर्चे से डस्टबिन का वितरण किया। इस पहल का मुख्य उद्देश्य पंडालों में स्वच्छता बनाए रखना और श्रद्धालुओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना रहा।अजय बंसल ने बताया कि वे हर वर्ष दुर्गा पूजा महोत्सव में सक्रिय सहभागिता निभाते आ रहे हैं। इस बार उन्होंने स्वच्छता को प्राथमिकता देते हुए पंडाल समितियों को डस्टबिन वितरण का निर्णय लिया, ताकि पूजा पंडाल और आसपास का वातावरण स्वच्छ एवं सुंदर बना रहे। दुर्गा समितियों के पदाधिकारियों ने उनके इस कदम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार की पहल से आमजन में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और धार्मिक आयोजनों में भी स्वच्छ भारत अभियान का संदेश सार्थक रूप से पहुंच पाएगा। अजय बंसल ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा है, और समाज का प्रत्येक व्यक्ति यदि स्वच्छता को अपनी जिम्मेदारी समझे, तो पूरा शहर स्वच्छ और स्वस्थ रह सकता है। उन्होंने आगे भी इस प्रकार के जनहित कार्यों को निरंतर जारी रखने का संकल्प लिया।

Related Articles

Back to top button