अग्रसेन जयंती को लेकर अग्रवाल समाज ने अग्रवाल समाज ने निकाली भव्य शोभायात्रा बैंड बाजे, डीजे बग्गी में सवार होकर भगवान अग्रसेन माता माधवी, कृष्ण जी माता लक्ष्मी की निकाली शोभायात्रा जगह-जगह अग्रवाल समाज के शोभा यात्रा का सिख समाज ,ब्राह्मण समाज एवं समाज के लोगों द्वारा किया गया जलपान कराकर स्वागत हजारों की संख्या में अग्रवाल समाज के महिला पुरुषों ने निकाली भव्य शोभायात्रा

मुकेश अग्रवाल/पत्थलगांव

महाराज अग्रसेन की जयंती के मौके पर शहर में धूमधाम से शोभायात्रा निकाली गई। इस बार भी शोभायात्रा को भव्य स्वरूप में निकाला गया था। जिसमें महाराज अग्रसेन की भव्य झांकियों के साथ ही वरिष्ठजनों,बच्चों के लिए विशेष इंतजाम किए गए थे। बड़ी संख्या में अग्रवाल समाज के लोग इसमें शामिल हुए।

अग्र समाज के पुरोधा महाराजा अग्रसेन की जयंती प्रतिवर्ष धूमधाम से मनाई जाती है। इस मौके पर यहां 1 सप्ताह तक विविध सामाजिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष भी करीब एक सप्ताह तक विविध स्पर्धाओं का आयोजन किया गया। जिसमें कई प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं जिसमें समाज के बच्चे,युवा,बुजुर्ग यहां तक कि महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। इसमें विजेता प्रतिभागियों का निर्णायक मंडल द्वारा चयन किया गया। सोमवार को महाराजा अग्रसेन की जयंती के मौके पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई। रूक रूक कर हो रही भारी बारिश के बीच शाम करीब 4 बजे शोभायात्रा अग्रसेन भवन से प्रारंभ हुई। आगे आगे युवाओं का हुजूम अग्रध्वज लेकर चल रहा था।

शोभायात्रा के लिए भव्य झांकियां तैयार की गई थीं। इसके लिए तीन बग्घियों को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। एक बग्धी में महाराज अग्रसेन को महारानी माधवी के साथ रथारूढ़ किया गया था वहीं दूसरे में भगवान कृष्ण की झांकी सजाई गई थी। तीसरी बग्धी मंे माता लक्ष्मी सवार थीं। इसके पीछे विशाल झांकी में महाराज अग्रसेन का भव्य चित्र सजाया गया था जिसमें श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद वितरण किया जा रहा था। अग्रवाल समाज के वरिष्ठजनों को सुसज्जित वाहन में सवार कराया गया था जिसमें उन्हें बिठाने के लिए विशेष इंतजाम किए गए थे। सबसे अंत में महिलाओं का रैला था। अग्रवाल समाज के प्रत्येक घर से महिलाएं पारंपरिक परिधान पहनकर इसमें शामिल हुईं थीं। महिलाओं ने भी अपने हाथों में अग्रपताका थाम रखी थी वहीं महिला,पुरूष एवं बच्चे सभी पारंपरिक परिधानों में सजे शोभायमान हो रहे थे। युवाओं में इसे लेकर खासा उत्साह देखने को मिला। इस दौरान महाराजा अग्रसेन पर आधारित भक्तिगीतों से शहर गूंजता रहा। शोभायात्रा के स्वागत के लिए स्वागत द्वार बनाए गए थे वहीं इंदिरा चौक की विशेष सजावट की गई थी। तीनों मार्गों का भ्रमण करने के बाद शोभायात्रा इंदिरा चैक पहुंची जहां युवकों द्वारा जमकर आतिशबाजी की गई। यहां से शोभायात्रा वापस अग्रसेन भवन पहुचकर समाप्त होगी।

जगह-जगह हुआ स्वागत

f
f

महाराज अग्रसेन स्वर्ण जयंती महोत्सव की शोभायात्रा का शहर में जगह-जगह स्वागत किया गया। अंबिकापुर रोड पर अग्रवाल समाज के प्रमुख जनों के साथ ही बसस्टैंड के समीप तथा हरियाणा पंचायती धर्मशाला के समीप अलग अलग समाज के लोगों के द्वारा शोभायात्रा के स्वागत की व्यवस्था की गई थी। जगह-जगह महिलाओं ने महाराज अग्रसेन की आरती उतारी और अपनी कुलपुरूष से अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति का वरदान मांगा। इस दौरान शोभायात्रा में शामिल लोगों को जलपान भी कराया गया।

Related Articles

Back to top button