अग्रसेन जयंती महोत्सव की अग्र मैराथन प्रतियोगिता में ज्योति आशीष अग्रवाल एवं शिवम श्याम सुंदर गर्ग ने मारी बाजी सबसे तेज कौन प्रतियोगिता में सबसे तेज रहे अनुज जिंदल एंड पार्टनर बैडमिंटन प्रतियोगिता में आलोक गौरव अग्रवाल की टीम ने किया खिताब पर कब्जा

मुकेश अग्रवाल
पत्थलगांव अग्रवाल नवयुवक समिति द्वारा अग्रसेन जयंती महोत्सव 2025 में सैकड़ो प्रतियोगिताएं सभी वर्ग के अग्र बंधुओ के लिए आयोजित की जा रही है इन प्रतियोगिताओं में अग्रवाल समाज के सभी वर्ग के लोग हिस्सेदारी निभा रहे हैं आज समाज की एकता के प्रतीक स्वरूप अग्र मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस प्रतियोगिता में सैकड़ो की संख्या में अग्र समाज के महिलाएं पुरुष व युवा टीम हाथों में महाराजा अग्रसेन जी के प्रतीक को लिए झंडा पकड़ अग्र मैराथन दौड़ में हिस्सेदारी निभाई गई ।
अग्र मैराथन दौड़ में ज्योति आशीष अग्रवाल प्रथम, नीलम नितेश अग्रवाल द्वितीय वर्षा विकास अग्रवाल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया पुरुष वर्ग में पीएम श्याम सुंदर गर्ग प्रथम हर्ष राजेश गर्ग द्वितीय सुनील कैलाश अग्रवाल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया बालिका वर्ग में सांची मित्तल ने पहला स्थान प्राप्त करते हुए विजेता का खिताब प्राप्त किया
।बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें आलोक अग्रवाल गौरव अग्रवाल की टीम ने लगातार 3 सालों से विजेता का खिताब जीतते हुए इस वर्ष भी अपने नाम खिताब हासिल किया ।आलोक गौरव अग्रवाल की टीम में नीरज विनय अग्रवाल की टीम को परास्त करते हुए जीत हासिल की अग्रवाल नवयुवक समिति द्वारा 22 तारीख को भगवान अग्रसेन जयंती मनाने के लिए सारी तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है इस वर्ष अग्रवाल समाज द्वारा जयंती को आकर्षक एवं भव्य तरीके से मनाते हुए शोभायात्रा निकाली जावेगी।