कथा औषधि है- पंडित अंकुश तिवारी भागवत कथा के द्वितीय दिवस विराट स्वरूप वर्णन ध्रुव चरित्र का किया बखान भागवत कथा का सैकड़ो लोगों ने किया रसपान

मुकेश अग्रवाल
पत्थलगांव
पत्थलगांव में सात दिवसीय भागवत कथा का आयोजन निडानिया परिवार द्वारा मैरिज गार्डन प्रांगण में 3:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक किया जा रहा है जिसमें कथावाचक अंकुश तिवारी महाराज लड्डू गोपाल धाम द्वारा रसपान कराया जा रहा है श्रीमद् भागवत कथा की प्रथम दिवस मंगल कलश पूजन ,शोभायात्रा एवं सुकदेव आगमन का विस्तार पूर्वक वर्णन बताया गया
आज द्वितीय दिवस विराट स्वरूप वर्णन ध्रुव चरित्र का वर्णन पंडित अंकुश तिवारी द्वारा किया गया अंकुश तिवारी ने कहा कि भागवत कथा यदि मन से सुन ली जाए तो उसका महत्व काफी होता है चाहे हमारा तन साथ दे या न दे कथा में यदि मन लग गया हो तो तन एक और पड़ा रहता है। भागवत कथा ऐसी कथा है यदि कथा को जीते जी सुनो तो भी कल्याण है मरने के बाद सुनो तो और ज्यादा कल्याण होता है ।उन्होंने उपस्थित लोगों से पूजा का तरीके के बारे में भी बतलाते हुए बताया कि पूजा का फल चाहिए तो हमें हाथ में जल लेकर अपने गोत्र व नाम का उच्चारण पहले करना चाहिए फिर हमें पूजा करनी चाहिए इसके लिए उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि हमारे द्वारा यदि किसी को पत्र कितने ही अच्छे ढंग व भावपूर्ण तरीके से लिखा गया हो लेकिन उस पत्र का नाम व पता गलत हो तो वह पत्र वहां तक कैसे पहुंचेगा जिसके लिए भाव लिखा गया हो इस तरह हमें पूजा से पहले गोत्र व अपना नाम लेकर पूजा की शुरुआत करनी चाहिए जिससे भगवान तक हमारा संदेश पहुंच सके ।
पंडित अंकुश तिवारी ने आज के भागवत कथा में काफी विस्तार से भागवत कथा का महत्व पर प्रकाश डाला कल की कथा में प्रहलाद चरित्र एवं गजेंद्र मोक्ष का विस्तार पूर्वक वर्णन किया जावेगा।
आज की कथा में छत्तीसगढ़ शासन के पर्यटन मंत्री सरगुजा विधायक राजेश अग्रवाल ने भागवत कथा का रसपान किया ।पर्यटन मंत्री राजेश अग्रवाल का स्वागत निडानिया परिवार के रामस्वरूप अग्रवाल एवं परिवार के सदस्यों द्वारा किया गया।