जशपुर जिले में पांच में से तीन निकायों पर भाजपा का कब्जा मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस ने जमाया कब्जा पत्थलगांव नगर पंचायत में संगीता सिंह जीत दर्ज कर कांग्रेस को दी मात

मुकेश अग्रवाल
पत्थलगांव
जहां आज एक और पूरे प्रदेश में भाजपा ने नगर निगम सहित नगरी निकायों में अपना परचम लहराया है
वहीं पत्थलगांव नगर पंचायत में भाजपा की संगीता सिंह ने कांग्रेस प्रत्याशी उर्वशी सिंह को पटकनी देते हुए अध्यक्ष पद पर कब्जा जमाया वहीं भाजपा ने 8 ,कांग्रेस ने पांच , निर्दलीय दो प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है ।भाजपा के चार नंबर ,6 सात ,10 नंबर ,11, 12 ,13 ,15 वार्ड पर वहीं कांग्रेस के दो ,तीन, आठ, नौ, 14 के साथ एक नंबर ,पांच नंबर पर निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत दर्ज करते हुए अपना परचम लहराया ।पत्थलगांव के नगर पंचायत चुनाव में वार्ड क्रमांक 14 में सबसे कम वोट से संजय तिवारी ने मात्र एक वोट से विजय दर्ज की
।आज के मतगणना के बाद पत्थलगांव में भाजपा ने जीत का जश्न मनाते हुए जमकर आतिशबाजी व पटाखे फोड़े गए व एक दूसरे को बधाई देते हुए जीत का जश्न मनाया ।भाजपा मंडल अध्यक्ष अंकित बंसल ने कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं के मेहनत के फल स्वरुप आज पत्थलगांव नगर पंचायत में भाजपा ने कब्जा जमाया है ।पत्थलगांव के विकास के कार्यों पर पूरा ध्यान देते हुए विकास की गति को बढ़ाया जावेगा ।
पत्थलगांव विधायक गोमती साय ने अपने निवास कार्यालय पहुंचकर सभी जीते हुए प्रत्याशियों को बधाई दी एवं कार्यकर्ताओं ने बाजे गाजे के साथ विधायक गोमती साय के निवास कार्यालय में एक दूसरे को मिठाई खिलाते हुए जीत का जश्न मनाया ।
जशपुर जिले में प्रदेश के मुखिया विष्णु देवसाय के विधानसभा कुनकुरी में कांग्रेस ने अपने जीत का परचम लहराया एवं अध्यक्ष पद पर विनय सिल विजयी रहे वहीं कोतबा में भी कांग्रेस के प्रत्याशी ने अध्यक्ष पद पर जीत हासिल करते हुए अध्यक्ष पद पर कब्जा जमाया ।जशपुर नगर पालिका में बीजेपी ने कांग्रेस का सुपड़ा साफ करते हुए अपना कब्जा जमाया है ।बगीचा नगर पंचायत में भी भाजपा के अध्यक्ष पद के साथ वार्ड में बहुमत हासिल करते हुए कब्जा जमाया ।आज के चुनाव के परिणाम में पूरे प्रदेश की मुखिया के विधानसभा सीट कुनकुरी पर नज़रें टिकी हुई थी जहां पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी आकर चुनाव प्रचार किया था जिसके कारण पूरे प्रदेश की हाट सीट बनी हुई थी वहीं कांग्रेस ने विजय दर्ज कर पूरे प्रदेश में खलबली मचा दी है।