सरपंच का निवास प्रमाण पत्र संदिग्ध, आगनबाडी भर्ती में हेराफेरी की शिकायत आंगनवाड़ी भर्ती की सुक्ष्मता से जांच की जावे तो चौंकाने वाले मामले होंगे उजागर

सरपंच का निवास प्रमाण पत्र संदिग्ध, आगनबाडी भर्ती में हेराफेरी की शिकायत

मुकेश अग्रवाल

पत्थलगांव। पत्थलगांव महिला बाल विकास में सहायक आंगनबाडी कार्यकर्ता के पद पर दूसरे जिले की निवासी होने के बावजूद ग्राम पंचायत के सरपंच से सांठ गांठ कर पंचायत का सरपंच द्वारा निवास प्रमाण पत्र के आधार पर नियुक्ति देने जाने की प्रक्रिया का विरोध शुरू हो गया है ।बता दे कि पत्थलगांव के ग्राम जोराडोल सुगापारा हेतु परियोजना कार्यालय पत्थलगांव द्वारा सहायक आंगनबाडी कार्यकर्ता का विज्ञापन निकाला गया था जिसमें गांव के ही कई अभ्यार्थी आवेदन किये थे। जिसमें रायगढ जिले के साजापानी की एक अभ्यार्थी सिंधु एक्का पति प्रकाश द्वारा भी आवेदन किया गया था। जिसको जोराडोल सरंपच राजेन्द्र कुजूर द्वारा पंचायत से निवास प्रमाण पत्र दे दिया गया जबकि अन्य पत्र अभ्यार्थियो द्वारा समय रहते दावा आपत्ति कर अभ्यार्थी सिंधु एक्का के निवास प्रमाण पत्र को अवैध बताया था। संबंधित समिति द्वारा बिना जांच पड़ताल के सिंधु एक्का पति प्रकाश को नियुक्ति देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। आरोप है कि अभ्यार्थी सिंधु एक्का पति प्रकाश का नाम का कोई भी महिला ग्राम जोराडोल के वोटर आई डी में आज तक दर्ज नही है। और न ही उसके नाम से आज तक कोई राशन कार्ड बना है।इसके विपरीत रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत साजापाली तह.धर्मजयगढ़ के सरपंच ने सिन्धु एक्का पिता श्री संतराम एक्का का मूल निवास प्रमाण पत्र जारी कर सिंधु के अपने पंचायत की निवासी होने को पुख्ता कर दिया है।

आपत्तिकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि सिन्धु एक्का जो कि अपने आप को ग्राम पंचायत जोराडोल विकासखंड पत्थलगांव के सरपंच राजेन्द्र कुजुर का रिस्तेदार बताती है रिस्तेदार सरपंच से ग्राम पंचायत जोराडोल तह. पत्थलगांव का सरपंच द्वारा दिया जाने वाला निवास प्रमाण पत्र बनवा कर सहायक आंगनबाडी कार्यकर्ता की वरियता क्रम मे आकर वास्तविक मूल निवासी को उनके अधिकार से वंचित कर रही है। सिंधु एक्का का नाम धर्मजयगढ़ तहसील के ग्राम पंचायत साजापाली के राशन कार्ड 223869966832 मे स.क्र. 5 मे दर्ज है जिसके नाम से आज दिनांक तक राशन का उठाव हो रहा है।

ऐसे ही आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की नियुक्ति में यदि बारीकी से जांच की जावे तो और भी चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की नियुक्ति में काफी मोटे लेनदेन की बू आ रही है।

Related Articles

Back to top button