नगर पंचायत के निर्वाचित पार्षद एवं अध्यक्ष ने को पत्थलगांव एसडीएम ने दिलाई शपथ पत्थलगांव विधायक सरगुजा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष गोमती साय ने जनपद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व जनपद सदस्यों को दिलाई शपथ 

मुकेश अग्रवाल

पत्थलगांव

आज अग्रसेन भवन में पत्थलगांव विधायक , सरगुजा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष गोमती साय ,जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय ,पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष सुनील गुप्ता, भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुनील अग्रवाल ,पत्थलगांव पूर्व मंडल अध्यक्ष अनिल मित्तल, हरजीत भाटिया, मुरारी अग्रवाल ,रामावतार अग्रवाल की मौजूदगी में पत्थलगांव

एसडीएम ने नगर पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष संगीता सिंह

एवं 15 वार्ड के पार्षदों को गोपनीयता की शपथ दिलाई गई ।इसके पश्चात पत्थलगांव जनपद पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं बीडीसी को पत्थलगांव विधायक, सरगुजा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष गोमती साय ने गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस शपथ ग्रहण समारोह के मौके पर पत्थलगांव जनपद पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी, नगर पंचायत सीएमओ जावेद खान , तहसीलदार प्रांजल मिश्रा सहित नगर के गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि के अलावा आसपास ग्रामीण क्षेत्र से भारी संख्या में लोग मौजूद रहे ।पत्थलगांव ब्लॉक भाजपा अध्यक्ष अंकित बंसल ने सभी नवनिर्वाचित अध्यक्ष, पार्षद ,जनपद सदस्य को अपनी ओर से बधाई प्रेषित करते हुए कहा कि सभी निर्वाचित अध्यक्ष,उपाध्यक्ष ,पार्षद आगे विकास के कार्यों को गति प्रदान करेंगे एवं नगर व क्षेत्र के विकास के लिए अपना संपूर्ण योगदान देंगे।

Related Articles

Back to top button