सिविल अस्पताल में प्रसव पीड़ित मरीज को ले जाने के लिए ना संजीवनी एक्सप्रेस,ना महतारी एक्सप्रेस दोनों गाड़ी खराब प्रसव पीड़ित नेपाली गरीब महिला को पड़ोसी ने निजी साधन से भेजा अंबिकापुर
ब्रेकिंग न्यूज*मुकेश अग्रवाल
पत्थलगांव सिविल अस्पताल का बुरा हाल पत्थलगांव सिविल अस्पताल में प्रसव के लिए कोई भी सुविधा नहीं ना डॉक्टर ना एंबुलेंस ना 102 ना संजीवनी एक्सप्रेस केवल दिखावे का हॉस्पिटल है दोनों गाड़ी खराब पड़ी है पत्थलगांव सिविल अस्पताल बीएमओ फोन उठाने से करते हैं परहेज मरिज मौत और जीवन से संघर्ष करता है ऑपरेशन थिएटर रिकॉर्ड बनाने को है साल में एक ऑपरेशन कर स्पेशल नियुक्त महिला डॉक्टर मरीज को देखने तक नहीं आती है ड्यूटीरत डॉक्टर एवं दो नर्स हाथ पर हाथ धरे बैठे मरीज को अपनी व्यवस्था कर जाने का बात कहते हुए पल्ला झाड़ते नजर आते हैं आखिर यह सब का जिम्मेदार कौन?? एक मोमोज बेचने वाले गरीब नेपाली परिवार की महिला प्रसव के लिए दर्द से करहाते हुए अस्पताल पर खड़ी नजर आती है।