अग्रसेन शोभायात्रा के साथ अग्रसेन जयंती कार्यक्रम का हुआ समापन अग्रसेन जयंती के विजेता प्रतियोगियों को पुरस्कार से किया सम्मानित अग्रवाल समाज में फैली कुरीती प्री वेडिंग का विरोध करने हमें आगे आना होगा -शोभा केडिया राष्ट्र निर्माण में अग्रोहा समाज का अभूतपूर्व योगदान- अंकित गर्ग

मुकेश अग्रवाल
पत्थलगांव
पत्थलगांव अग्रसेन भवन में 7 दिनों से चल रही सैकड़ो प्रतियोगिताओं के पश्चात भगवान अग्रसेन जी की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा पत्थलगांव के अंबिकापुर रोड , जशपुर रोड से होते हुए रायगढ़ रोड अग्रसेन चौक पर भगवान अग्रसेन जी की आरती व भारी आतिशबाजी के साथ समापन की गई ।अग्रसेन जी की शोभायात्रा का सिख समाज ,ब्राह्मण समाज एवं अग्र समाज के लोगों द्वारा जलपान करा कर स्वागत किया गया ।हजारों की संख्या में अग्र बंधुओ ने भगवान अग्रसेन जी की शोभायात्रा में अपनी भागीदारी निभाई ।भगवान अग्रसेन जी की सुसज्जित शोभायात्रा निकाली गई वहीं भगवान अग्रसेन जी व माता माधवी के प्रतिक के रूप में बग्गी घोड़े में सवार होकर शोभायात्रा निकाली गई ।शोभायात्रा में आतिशबाजी के साथ धुमाल पार्टी की धुन पर शोभायात्रा निकाली ।शोभायात्रा मेंअग्र समाज के महिलाओं मंडल द्वारा एक कलर की परिधान पहने अद्भुत नजर आ रहे थे वही आग
अग्र बंधु एक कलर के परिधान पहन कर शोभा यात्रा की शोभा बढ़ा रहे थे।
शोभायात्रा का समापन अग्रसेन भवन में किया गया जहां अग्रसेन जयंती की कार्यक्रम की शुरुआत की गई जिसमें अग्रसेन जयंती के समापन पर शोभा केडिया (अखिल भारतीय प्रांतीय अग्रवाल सम्मेलन मंगल परिणय ग्रुप )की मुख्य आतिथ्य,विशिष्ट अतिथि रजनी डालनिया ,अंकित गर्ग पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा संभाग व परशुराम अग्रवाल (अग्रवाल सभा अध्यक्ष)की अध्यक्षता में किया गया ।मंच पर अग्रवाल सभा सचिव अनिल मित्तल ,सरगुजा संभागीय अग्रवाल सभा केसंरक्षकपवनअग्रवाल ,पत्थलगांव अग्रवाल सभा के संरक्षक मदन लाल अग्रवाल, ब्रम्ह प्रकाश अग्रवाल, बजरंग अग्रवाल, अग्रवाल महिला मंडल की अध्यक्ष सरोज सुनील अग्रवाल, संरक्षक चंदा गर्ग ,अग्रवाल नवयुवक समिति के अध्यक्ष संस्कार गर्ग द्वारा किया गया ।सर्वप्रथम भगवान अग्रसेन जी के चित्र के सामने दीप प्रज्वलित कर भगवान अग्रसेन जी की आरती की गई तत्पश्चात नवयुवक समिति के अध्यक्ष संस्कार गर्ग द्वारा 7 दिनों तक चली अग्रसेन जयंती की प्रतियोगिताओं में अग्रवाल समाज के लोगों द्वारा जिस तरह से बढ़-चढ़कर अपनी हिस्सेदारी निभाई उसके लिए उन्होंने बधाई दी। अंकित बंसल द्वारा कार्यक्रम की मुख्य अतिथि शोभा केडिया का परिचय बताते हुए कहा कि शोभा केडिया द्वारा अग्रवाल समाज में कई तरह के सामाजिक कार्य करते हुए इन्हें कई पुरस्कारों से नवाजा गया है वही कहा कि
*”मुस्कुराहट का कोई मोल नहीं होता ,कुछ रिश्तो का कोई तौल नहीं होता ।वैसे तो मिलते हैं हर मोड़ पर लोग, मगर हर कोई आप जैसा अनमोल नहीं होता*
जैसे शब्दों से मुख्य अतिथि का परिचय करवाया।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि शोभा केडिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि मुझे पत्थलगांव अग्रवाल सभा द्वारा जो सम्मान दिया गया है उसके लिए मैं अग्रवाल सभा को बधाई देती हूं वही कहा कि अग्रवाल समाज में रिश्तो को करने में जिस तरह परेशानियां हो रही है उस पर प्रकाश डाला साथ ही अग्रवाल समाज में फैली कुरीती प्री वेडिंग पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमें शादी से पूर्व होने वाली प्री वेडिंग का विरोध करना चाहिए ।अग्रवाल सभा सचिव अनिल मित्तल ने कहा कि पत्थलगांव अग्रवाल समाज ने जिस तरह से अग्रसेन जयंती के सभी कार्यक्रमों में अपनी भागीदारी निभाई निश्चित रूप से काबिले तारीफ है हमें भगवान अग्रसेन जी के समरसता व एकता के आदर्शों को मानते हुए कार्य करना चाहिए
। मंच संचालन कर रहे अंकित बंसल ने समाज के गौरव अंकित गर्ग के बारे में कहा कि *”आपकी वीरता का कहां तक बखान करें’ वह शब्द नहीं जो आपकी गरिमा बयां करें ,आप तो अपने आप में शहंशाह हैं वो शख्सियत हैं आप जिन्हें हम सब सलाम करें”*।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सरगुजा रेंज पुलिस महानिदेशक अंकित गर्ग ने कहा कि हमारा अग्रवाल समाज सभी क्षेत्रों में अपनी भागीदारी निभा रहा है अग्रवाल समाज हमेशा से सामाजिक कार्यों, धार्मिक कार्यों के लिए जाना जाता रहा है आज हमारे समाज के लोग बड़े-बड़े पदों पर आसीन हो समाज का नाम गौरवान्वित कर रहे हैं वही पत्थलगांव अग्रवाल समाज द्वारा जिस तरह से अग्रसेन जयंती बनाई जाती है निश्चित रूप से पूरे सरगुजा संभाग में ऐसी अग्रसेन जयंती कहीं नहीं मनाई जाती जिस तरह से बढ़-चढ़कर अग्रसेन जयंती में यहां अग्र समाज के लोगों द्वारा अपनी भागीदारी निभाई जाती है ।अग्रवाल सभा अध्यक्ष परशुराम अग्रवाल ने कहा कि अग्रसेन जयंती में जिस तरह से अग्र बंधुओ ने अपनी एकता का परिचय देते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया इस तरह आगे भी हमें एकता का परिचय देते हुए समाज के हर क्षेत्र में कार्य करना है ।
कार्यक्रम के पश्चात 10वीं 12वीं व पत्थलगांव अग्रवाल समाज के प्रतिभाशाली बच्चों व जिन्होंने अग्र समाज का नाम रोशन करते हुए डॉक्टर, इंजीनियर सीए जैसे पदों पर सुशोभित हो समाज का नाम रोशन कर रहे हैं उनको भी अतिथियों द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथियों का पत्थलगांव अग्रवाल सभा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का मंच संचालन अंकित बंसल (भाजपा महामंत्री ) व अंकित अग्रवाल द्वारा किया गया।

कार्यक्रम के पश्चात अग्र समाज द्वारा अग्र महाप्रसाद को ग्रहण किया गया।