शहर की रायगढ़ रोड की सड़क खोजने के लिए नागरिक कर रहे मस्कत अधिकारी एससी कमरों में बैठकर कर रहे अनदेखी पत्थलगांव में जर्जर सड़क को लेकर यूंकाइयो ने किया प्रदर्शन नारेबाजी कर जताया आक्रोश
मुकेश अग्रवाल
पत्थलगांव –पत्थलगांव से रायगढ़ मार्ग तक जाने वाली सड़क इन दिनों खेतों में तब्दील हो गई है जिससे आवागमन को लेकर राहगीर को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिसे लेकर आक्रोशित युवा कांग्रेसियों ने इंदिरा चौक में जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
पत्थलगांव शहर की जर्जर सड़कों में जानलेवा गड्ढे के विरोध में आज युवक कांग्रेस ने इंदिरा चौक पर जमकर प्रदर्शन किया, इस दौरान युवा कांग्रेस के लोगो ने प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु साय ,विधायक गोमती साय व भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए स्थाई मरम्मत कर सड़क बनाने की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की, बता दे की पत्थलगांव इंदिरा चौक से रायगढ़ रोड नंदनझरिया एवं अंबिकापुर मार्ग में न्यू मार्केट तक की सड़के इन दिनों बेहद ही जर्जर हालत में आ चुकी है। जिसे लेकर बीते दिनों पत्थलगांव अनुविभागीय अधिकारी ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को नोटिस देकर सड़क निर्माण में कोताही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई की भी बात कही थी,बता दे की पत्थलगा
परंतु लगातार थूक पालिस करने के बावजूद भी सड़क की समस्या दिन पर दिन बदतर होती जा रही है अब सड़क में सैकड़ो जगह जानलेवा गड्ढे हो गए हैं जिससे आए दोनों राहगीर दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं।
इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी महेंद्र अग्रवाल, अतुल त्रिपाठी ,अंकित शर्मा नरसिंह गिरी रोशन सिंधी इरफान अली पंकज समाज , युंका अध्यक्ष रमेश यादव ,किशोर यादव,समीर तिर्की यम सिदार, नितेश सिंघल , विक्की सिंघल, पंकज लकडा,मोनू सिंह, रवि सिदार, सहित अनेक कांग्रेसी इस दौरान मौजूद रहे ।
अतुल त्रिपाठी एवं अंकित शर्मा ने कहा की सड़क में अनगिनत गड्ढे हो चुके हैं जिससे सड़क खेत बन चुकी है जिस पर चलना और चलाना दूभर हो गया है बारिश आई तो धूल और कीचड़ एवं धूप आने पर बेतहाशा उड़ती धूल ने नागरिकों का जीना मुहाल कर दिया है जिससे आमजनमानस परेशान है लेकिन विभाग को कोई फर्क नही पड़ रहाहै और न ही सरकार इस ओर ध्यान दे रही है उन्होंने कहा कि यह मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का गृह क्षेत्र है जहां के हालात बद से बदतर है जहां की समस्या से किसी को कोई सरोकार नही है जो दुर्भाग्यपूर्ण स्तिथि है इसे लेकर क्षेत्र के अधिकारी और जनप्रतिनिधि द्वारा सड़क की हालत के सुधार को लेकर किसी प्रकार की पहल नहीं करता देख युवक कांग्रेसियों ने गुरुवार की दोपहर इंदिरा चौक पहुंचकर सड़क निर्माण करने की मांग को लेकर प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी किया गया जहां यूनकाईओं ने स्थानीय विधायक गोमती साय के वादे गिनाए और बताया कि धरातल पर कुछ और दिखाई दे रहा है विधायक गोमती साय की शासन प्रशाशन के सामने नही चल रही है इसलिए ही आज सड़क के ये हालात हो चुके हैं
युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रशासन को चेताया कि अगर जल्द ही शहर की सड़क की स्थाई मरम्मत नहीं हुई तो वे बडे आंदोलन और प्रदर्शन को मजबूर होगें जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।