शांतिपूर्ण ढंग से त्यौहार मनाने को लेकर थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित  होली पर्व में अफवाह फैलाने और हुड़दंगबाजी करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई – थाना प्रभारी विनीत पाण्डेय

मुकेश अग्रवाल

 

पत्थलगांव

। होली पर्व एवं रमजान के मद्देनजर जशपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देशानुसार व एसडीओपी डॉ ध्रुवेश जायसवाल के मार्गदर्शन और थाना प्रभारी विनीत पाण्डेय के नेतृत्व में होली पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए मंगलवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।

 

उक्त बैठक के दौरान थाना प्रभारी विनीत पाण्डेय ने कहा कि होली के बहाने हुड़दंग करने वालों व अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस की पैनी नजर होगी एवं मुखौटे लगाने पर पाबंदी रहेगी। वहीं बोर्ड परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए डीजे अधिक आवाज में बजाते हुए पकड़े जाने पर साउंड बॉक्स मशीन सेट जप्त कर उसके संचालक पर कानूनी कार्रवाई होना तय है। होलीका दहन एवं होली के दिन संवेदनशील जगहों पर पुलिसबल की तैनाती की जाएगी।

 

उन्होंने जनप्रतिनिधियों व समाजसेवियों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि नगरवासियों से प्रत्येक मामलों में सहयोग की अपेक्षा है। इस बीच ने कहा कि होली एक भाईचारे का पर्व है। इसमें लोग एक दूसरे को रंग व गुलाल का प्रयोग करके खुशी मनाते हैं। किसी प्रकार की कहीं कोई गलत घटना या अपराध ना हो इसका विशेष रूप से ध्यान रखें।

 

–मोडिफाइड साइलेंसर और तेज रफ्तार में वाहन चलाते पाए जाने पर होगी सख्त कार्रवाई–

 

इस शांति समिति की बैठक के दौरान थाना प्रभारी का कहना है कि होली त्यौहार में हमेशा देखा जाता है लोग नशे की हालत में वाहनों को तेज रफ्तार में चलाते है जिससे दुर्घटना की संभावना बनी होती है। उन्होंने वाहनों में मोडिफाइड साइलेंसर लगाकर घूम रहे युवाओं की जानकारी वाहन का हुलिया और नाम नंबर पुलिस प्रशासन को देने की अपील की है। जिससे कि असामाजिक तत्वों द्वारा उत्पात का माहौल निर्मित ना किया जा सके। जिसे लेकर नगर पंचायत की ओर से मुनादी कराई जाएगी।

 

तहसीलदार प्रांजल मिश्रा ने उपस्थित लोगों से कहा कि पर्व को ध्यान में रखकर अपने परिवार के नाबालिग बच्चों के हाथों में वाहन ना दें। एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से होली का त्यौहार मनाएं। उक्त अवसर पर पवन अग्रवाल,मुकेश बंसल, जितेंद्र गुप्ता,मनोज तिवारी,नीरज गुप्ता,दिपेश रोहिला,अनवर अली, असद असलम,मंसूर आलम समेत अन्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button