रात्रि काम कर घर लौट रहे युवकों से आवारा सामाजिक तत्वों द्वारा रुपए लूटते हुए की मारपीट एक नाबालिक बच्चे का फोड़ा सर

रात्रि काम कर घर लौट रहे युवकों से आवारा सामाजिक तत्वों द्वारा रुपए लूटते हुए की मारपीट
एक नाबालिक बच्चे का फोड़ा स
पत्थलगांव
पत्थलगांव के थाना के पीछे मोहल्ले में लगातार असामाजिक तत्वों एवं नशेड़ीयों का जमावड़ा को लेकर लगातार ही समाचार पत्रों में समाचार प्रकाशित किए जाते रहे जहां ताजा मामला तब देखने को मिला जब बीती रात असामाजिक तत्व एवं नशेड़ी युवाओं द्वारा अपना काम कर लौट रहे चार युवकों व एक नाबालिक लड़के द्वारा अपनी बहन को घर छोड़ने जाते वक्त थाना मोहल्ले के पीछे दादागिरी करते हुए लड़कों से नगद रुपए छिनते हुए नाबालिक बच्चे का सर फोड़ दिया ।

जहां रात में ही लड़कों द्वारा थाने पहुंचे मामले की रिपोर्ट दर्ज की गई पुलिस द्वारा मामले को विवेचना में लेते हुए पीड़ित लड़कों का मुलाहिजा करवाया गया ।
इस संबंध में पत्थलगांव थानेदार विनीत पांडे से जानकारी ली गई तो उनके द्वारा कहा गया कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए कड़ी कार्यवाही की जावेगी।

Related Articles

Back to top button