जेपी नड्डा का कांग्रेस पर वार ,कहा जहां कांग्रेस होगी वहां धोखा होगा
कांग्रेस सत्ता पाने के लिए सट्टा लगाने लगी महादेव को भी नहीं बख्श रही
मुकेश अग्रवाल
पत्थरलगांव
पत्थलगांव में आज हाई स्कूल प्रांगण में हजारों लोगों की अपार जन समूह के बीच जेपी नड्डा राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा द्वारा जनसभा को संबोधित किया गया जनसभा संबोधित करने के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा का हेलीपैड पर भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पदाधिकारी द्वारा स्वागत किया गया ।
मंच पर भाजपा प्रत्याशी गोमती साय जशपुर नरेश रणविजय सिंह जूदेव भाजपा जिला अध्यक्ष सुनील गुप्ता, राम गर्ग ,हरजीत भाटिया, सुनील अग्रवाल ,अनिल मित्तल सहित वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे ।राजा रणविजय सिंह जुदेव ने अपने उद्बोधन में भाजपा की जशपुर जिले की तीनों सीट पर भाजपा प्रत्याशियों को विजय बनाने के लिए अपील करते हुए कांग्रेस की लेबरा सरकार पर हमला बोला वहीं भाजपा प्रत्याशी गोमती साय ने कांग्रेस की छोटी सोच पर हमला करते हुए बाहरी प्रत्याशी बोलने पर जमकर बिफरते हुए कहा कि मैं यही की बेटी हूं मेरा मायके भी यहीं पर है उसके बाद कांग्रेस अपनी चल को चलते हुए मुझे बाहरी बताकर वोट लेना चाहती है लेकिन यहां की जनता यहां की बेटी को वोट देकर कांग्रेस को सबक सिखाएगी। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने विधानसभा पत्थलगांव प्रत्याशी गोमती साय के लिए समर्थन मांगते हुए भूपेश बघेल पर जमकर हमला बोला ।नड्डा ने कहा कि कांग्रेस का मतलब ही भ्रष्टाचार है जहां कांग्रेस होगी वहां अत्याचार, धोखा ,अनाचार ,भ्रष्टाचार होगा 23 साल पहले अटल बिहारी ने छत्तीसगढ़ राज्य बनाया था अब हमको इस राज्य को संवारना है पिछले 9 सालों में प्रधानमंत्री मोदी ने छत्तीसगढ़ के लिए विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है नड्डा ने कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भाजपा शासन काल में ही विकास की गारंटी है अगर आप कांग्रेस को लेकर आते हैं तो लूट की गारंटी है ।छत्तीसगढ़ में बघेल सरकार ने घोटाले की झड़ी लगा दी है उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने शराब घोटाला, चावल घोटाला ,गोबर घोटाला के साथ अभी नया घोटाला गोठान घोटाला कई हजार करोड रुपए का किया गया है जिसमें सरकार की नजदीकी लोग आज भी जेल में बंद है नड्डा ने कहा कि भूपेश ने तो गौ माता तक को नहीं छोड़ा जिसमें गोठान घोटाला के साथ-साथ गोबर घोटाला भी किया है आरोपी की छड़ी लगाते हुए भाजपा अध्यक्ष ने शिक्षक ट्रांसफर में भी बहुत काला पीला किया गया है की बातें कहीं। सभा के दौरान नड्डा ने सरकार पर तंज करते हुए कहा कि चुनाव लड़ने के लिए सट्टेबाजों से सांठगांठ की गई 508 करोड रुपए चुनाव लड़ने के महादेव एप ने दिया कांग्रेस और भ्रष्टाचार में कोई अंतर नहीं है दोनों एक सिक्के के दो पहलू हैं। सत्ता पाने के लिए कांग्रेस सरकार किसी भी स्तर तक जा सकती है जो सरकार “महादेव” तक को नहीं छोड़ी वह सरकार कुछ भी कर सकती है ।आज में पत्थलगांव की बेटी गोमती साय के लिए जन समर्थन मांगने आया हूं बार-बार नड्डा ने अपार जन समूह से पूछते हुए सवालों के बारे में कहा एवं हर सवाल पर पत्थलगांव की जनता ने नड्डा के बातों का समर्थन करते हुए भाजपा के कमल फूल खिलाने के लिए अपनी हामी भरते हुए भ्रष्टाचारी सरकार को उखाड़ फेंकने की बात कही ।जेपी नड्डा इसके बाद रायगढ़ जिले के बाकरूमा से रोड शो के लिए जो लैलूंगा पहुंचकर समाप्त होगा के लिए निकल पड़े ।पत्थलगांव की जनसभा में मौजूद अपार जन समूह ने भाषण के दौरान बार-बार गोमती साय जिंदाबाद, बीजेपी जिंदाबाद के नारे से आम सभा स्थल गूंजायमान होता रहा।