पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देश पर पत्थलगांव पुलिस ने चंद घंटे में ही नाबालिक से लड़कियों से नशीला टैबलेट खिलाकर रेप के दो नाबालिक व दो बालिग आरोपियों को पकड़ाघटना में प्रयुक्त अर्टिगा कर के मालिक की भी नियत बदली नाबालिक लड़कियों से किया रेप


पत्थलगांव/मुकेश अग्रवाल

मामला इस प्रकार है कि तीन नाबालिक लड़कियां को मैनपाट घूमने के लिए दो नाबालिक व एक बालिग लड़का किराए की अर्टिगा कार में मैनपाट घूमने ले गए थे जहां रास्ते में लड़कों द्वारा नाबालिक लड़कियों को पीने के लिए दिए गए समान में नशीला टैबलेट मिलाकर दिए जाने से तीनों नाबालिक लड़कियां नशे के हालात में मदहोश हो गई जिसका फायदा उठाते हुए इन लड़कों द्वारा बीच रास्ते में जंगल में रोक कर नाबालिक लड़कियों से बलात्कार किया वही कार अर्टिगा के मालिक की भी नियत डोल गई इसके द्वारा भी नाबालिक लड़कियों से रेप किया गया वहीं लड़कों द्वारा घूमने के बाद बदहवास लड़कियों को पत्थलगाव बस स्टैंड में छोड़कर चलते बने जहां एक लड़की द्वारा अपने परिचित लड़के को फोन कर बुलाई परिचित लड़के ने भी अपनी नियत पर बेकाबू होते हुए एक लड़की को पत्थलगांव के एक लॉज में ले जाकर उसके साथ भी दुष्कर्म किया वहीं दोनों बदहवास लड़कियां अपनी सहेली एक लड़की को नहीं आते देखकर पूरी घटना की सूचना अपने परिवार जनों को दी जिसके बाद परिवार वालों द्वारा थाने में सूचित करते ही पत्थलगांव पुलिस टीम के एसडीओपी धुर्वेश जायसवाल व थाना प्रभारी भानु प्रताप द्वारा तत्काल एक्शन लेते हुए चंद घंटे में ही नाबालिक लड़की को पत्थलगांव स्थित एक लाज से लड़का लड़की के साथ बरामद किया वही बाकी तीनों आरोपियों को चंद घंटे में ही दबोच लिया गया वहीं किराए की ली गई अर्टिगा कार के मलिक सीतापुर को भी मैं वाहन के साथ पकड़कर थाने लाया गया पत्थलगांव पुलिस द्वारा मामले पर fi r करते हुए तत्काल दो बालिग सीतापुर क्षेत्र के जिसमें एक गाड़ी मालिक उम्र 55 साल के साथ नाबालिक लड़कियों से रेप के दूसरे बालिक आरोपी को पकड़ ने के साथ ही दो नाबालिक आरोपियों को जेल की सलाखों के पीछे भेजा ।


पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि इस मामले में और जो भी दोषी पाए जाएंगे उन्हें किसी भी हाल में नहीं बक्शा जावेगा।

Related Articles

Back to top button