बालासोर में रेल दुर्घटना में मृतकों के लिए भोजपुरी समाज ने इंदिरा चौक में श्रद्धांजलि सभा की
पत्थलगांव।उड़ीसा के बालासोर में शुक्रवार को हुई बड़ी रेल दुर्घटना में लगभग 283, लोगो की मौत हुई थी जिसको लेकर पत्थलगांव भोजपुरी समाज ने इंदिरा चौक में एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर उन सभी असमय मौत के ग्रास में समा जाने वाले मृत आत्माओ की शांति के लिए प्राथना कियर एवं उन सभी 900, से ज्यादा घायलों के जल्द स्वस्थ होकर घर लौटने की कामना की सभी भोजपुरी समाज के लोगो ने इस दुख की घड़ी में उन सभी परिवारजनों के साथ खड़े होने की बात कही। सभी ने मोमबत्ती जला कर रेल दुर्घटना में हुई मौतों पर उन सभी आत्माओ को भगवान के श्री चरणों मे स्थान देने भगवान से प्राथना किये एवं सभी ने 2 मिनट का मौन रखा ।