नगर पंचायत की लाखों रुपए के राजस्व नुकसान वाली दुकान नीलामी प्रक्रिया में उठने लगे सवाल जसपुर कलेक्टर ने लिया संज्ञान मंगाया प्रतिवेदन

पत्थलगांव
नगरपंचायत दुकान बोली में किये गए अचानक नियम परिवर्तन से बोली प्रक्रिया को कर दिया गया घालमेल लगे अनेक आरोप कलेक्टर सहित जेडी ने लिया संज्ञान मंगाया प्रतिवेदन बुधवार को नगरपंचायत की दुकान बोली प्रकिया से ठीक आधे घण्टे पूर्व अचानक नियम कायदों को ताक में रख कर किये गए बोली पे उठने लगे बात वही खबर आने के बाद उच्च अधिकारियों ने लिया संज्ञान
स्थानीय पार्षदो ने बुधवार को संसोधित कर दुकानो की नीलामी प्रक्रिया की जानकारी नही दी गई जबकि सभी पार्षदों को इस बाबत जानकारी देनी जरूरी होती है। जिस तरह लाखो रुपये की दुकानों को बिल्कुल कम भाव मे बेच दिया गया उससे पूरे शहर में इस बात की चर्चा गरम है। कि नीलामी प्रक्रिया से ठीक पहले ही क्यो नियम कायदों को ताक में रख कर बोली करवाया गया क्या अपने लोगो को दुकान देने का किसी प्रकार का दबाव था या और कोई बात जो जांच से सबके सामने आएगा आने वाले दिनों में राज्य के मुखिया मुख्यमंत्री भुपेस बघेल का दौरा भी है। जहां स्थानीय लोगो के द्वारा नगरपंचायत के द्वारा किये जा रहे मनमानी नीलामी प्रकिया की समस्त जानकारी देने की बात कह रहे है।

वही पार्षदों का एक प्रतिनिधि मंडल भी इस मामले को लेकर आगामी दौरे पर मुख्यमंत्री से शिकायत की बात कही।

Related Articles

Back to top button