जल जान अभियान के तहत ब्रह्मकुमारी संस्थान पत्थलगांव द्वारा तालाब की किया सफाई🔴 बाहरी दिखावे से दूर ब्रह्मकुमारी बहनों ने जमीनी हकीकत में किया जल संरक्षण एवं सफाई का प्रयास
मुकेश अग्रवाल
पत्थलगांव स्थित ब्रह्मकुमारी संस्थान द्वारा आज मुक्तिधाम के समीप स्थित भैरव बाबा तालाब का सफाई अभियान छेड़ा गया जिसमें ब्रह्मकुमारी संस्थान के भाई बहनों द्वारा तालाब के आसपास की सफाई के साथ तालाब के पानी में फैली गंदगी को भी बाहर निकाल कर फेंका गया एवं तालाब का पानी संरक्षण की दिशा में कदम उठाया गया ।ब्रह्मकुमारी संस्थान की बहन नीलू ने बताया कि हमारी संस्थान द्वारा हर रविवार को जल जान अभियान के तहत नगर के आसपास की सभी तालाबों का साफ सफाई एवं संरक्षण की ओर ध्यान दिया जावेगा ताकि इस गर्मी में मुक पशुओं को तालाब के पीने के पानी को उपयोग कर सकें।आज ब्रह्मकुमारी संस्थान की बहनों के अलावा भाइयों ने भी बढ़-चढ़कर अपनी हिस्सेदारी निभाई।