रायगढ़ पुलिस ने गांजा तस्कर को किया गिरफ्तार आखिर गांजा तस्कर पत्थलगांव में कहा खपाता माल??

मुकेश अग्रवाल/पत्थलगांव /रायगढ़।। ओडिसा सीमा से सटे होनें की वजह से एक लंबे अर्से से रायगढ़ जिले में मदाक पदार्थ गांजा की तस्करी जारी है। आए दिन गांजा तस्करी की मामले अखबारों की सुर्खियां बनते जा रही है। इसी क्रम में सिटी कोतवाली पुलिस ने गुरूवार की सुबह ढिमरापुर चौक में एक पिकअप के ड्रम में लोड़ 2 क्विंटल से अधिक गांजा की खेप को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक पिकअप में ओडिसा के संबलपुर से गांजा की एक बड़ी खेप आ रही है।
मुखबिर के सूचना के बाद पुलिस ढिमरापुर चौक पर मुस्तैद थी इसी दौरान तकरीबन साढ़े 11 बजे संदेह के आधार पर एक पिकअप को रोककर जांच करने पर पिकअप के ड्रम में लोड़ दो क्ंिवटल से ज्यादा गांजा मिला।
जब्त गांजे की कीमत लाखों रूपए बताई जा रही है। पुलिस ने इस मामले में *पूरण वैष्णव शंकरनगर धांगरडिपा व राकेश गुप्ता निवासी किरोड़ीमल को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि ओडिसा के संबलपुर से गांजा लोड़ कर उसे जशपुर जिले के पत्थलगांव ले जाया जा रहा था। मगर पुलिस के हत्थे चढ़ जाने से उनकी यह योजना विफल हो गई।
अब सवाल उठता है कि गांजा तस्कर पत्थलगांव के किस तस्कर के लिये गांजा पहुचा रहे थे इसका भी खुलासा कर पुलिस को कार्यवाही करते हुवे खुलासा करना चाहिए।