राज्य स्तरीय शालेय नेहरू हॉकी प्रतियोगिता का समापन..विधायक गोमती साय हुई शामिल

मुकेश अग्रवाल

 

जशपुर – 25वीं राज्य स्तरीय शालेय नेहरू हॉकी क्रीड़ा प्रतियोगिता-2025 का भव्य समापन समारोह आज आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक गोमती साय शामिल हुईं।

 

कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न संभागों से आए प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने अपने शानदार खेल प्रदर्शन से सभी का मन मोह लिया। समापन अवसर पर विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को सम्मानित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी गईं।

विधायक गोमती साय ने इस अवसर पर कहा कि खेल बच्चों में अनुशासन, आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता का विकास करते हैं। खेलों के माध्यम से समाज में एकता, भाईचारा और सहयोग की भावना भी मजबूत होती है।उन्होंने आगे विश्वास जताया कि छत्तीसगढ़ के उभरते खिलाड़ी आने वाले समय में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाकर प्रदेश और देश का नाम गौरवान्वित करेंगे।

Related Articles

Back to top button