काली रंग की पल्सर बाइक ने पुलिस के लिए खड़ी की चुनौती🔴 काले पल्सर बाइक सवारों ने लाखों रुपए भरे बैग को छीनकर हुए फरार

मुकेश अग्रवाल
पत्थलगांव
पत्थलगांव थाना क्षेत्र इन दिनों चोरी लूट के कारण लगातार सुर्खियों में हैं जहां पुलिस थाने के कुछ दूरी पर स्थित सिविल अस्पताल से लगातार मोटरसाइकिल की चोरियों ने पुलिस के लिए चुनौती खड़ी कर दी है वही ताजा मामला काले रंग की पल्सर बाइक सवारों ने मचा रखा है क्योंकि विगत कुछ माह पूर्व काले रंग की पल्सर बाइक से ही पाकरगांव निवासी राजेंद्र अग्रवाल से पल्सर सवारों ने दुकान से घर लौट रहे राजेंद्र अग्रवाल से दो लाख से भरे बैग को भी छीन कर फरार हो गए थे जिसका आज तक पुलिस को कोई सुराग नहीं लगा है वही फिर से कुछ महीनों के अंतराल के बाद काले पलसर मोटरसाइकिल सवारों ने उसी अंदाज में राहुल अग्रवाल छत्तीसगढ़ साइकिल वाले से दुकान से घर जाने के दौरान भी इसी स्टाइल से लगभग ₹500000 से भरे बैग को भी छीन कर फरार हो गए पुलिस के लिए कल बालाझार तमता गांव में एक बुजुर्ग की अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने में जी तोड़ मेहनत में लगी हुई थी की अचानक कल शाम के बाद राहुल अग्रवाल से पांच लाख की लूट की घटना ने पुलिस के सामने बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है दोनों ही मामले पत्थलगांव पुलिस के लिए चुनौती से कम नहीं है जहां नवपदस्थ थानेदार भास्कर शर्मा ने हमारे संवाददाता को बताया कि जल्द ही दोनों मामले को सुलझा दिया जावेगा हमारी पुलिस की पूरी टीम दोनों मामले सुलझाने में लगी हुई है
नगर पंचायत पत्थलगांव मे रायगढ़-जशपुर रोड पर राहुल अग्रवाल का छत्तीसगढ़ सायकल सेंटर नाम से सायकल की दूकान है। यह दूकान सिवील अस्पताल के पास और पत्थलगांव थाना से लगभग 200 मीटर की दूरी पर है।
छत्तीसगढ़ सायकल सेंटर के संचालक राहुल अग्रवाल ने बताया कि बिती रात लगमग 8:45 बजे वे अपनी दूकान बंद कर स्कूटी से घर जा रहे थे, इसी दौरान पत्थलगांव बस स्टैण्ड की ओर से पल्सर बाईक मे सवार दो लोग उनके नजदीक आये और रूपयो से भरा बैग छिन कर आगे बढ़ गये। उन्होंने बताया कि उनकी स्कूटी की रफ्तार लगभग 60-70 की रही होगी। रूपयो से भरा बैग लेफ्ट हाथ मे था जिससे वे स्कूटी चला रहे थे, बैग का फीता लेफ्ट हाथ मे लपेटा हुआ था। लूटेरे स्कूटी के नजदीक आये और बैग छीनकर फरार हो गये। उन्होंने बताया कि लूटेरे पालीडीह चौक से भीतर की ओर गये। इसके बाद शायद वे अपना रास्ता बदले हों। घटना के बाद तत्काल पत्थलगांव थाने मे सूचना दे दीगई थी। पत्थलगांव पुलिस सूचना मिलते ही लूटेरो की पतासाजी मे जुट गई है। राहुल अग्रवाल ने बताया कि बैग मे कुल चार लाख अस्सी हजार रूपये थे।