अग्रोहा से चली महालक्ष्मी रथयात्रा की ज्योति कलश पहुंचेगी नगर

मुकेश अग्रवाल
पत्थलगांव
पत्थलगांव में अग्रोहा से चली महालक्ष्मी जी की रथ यात्रा नगर में 7:30 बजे प्रवेश करेगी जिसका स्वागत पत्थलगांव अग्रवाल समाज द्वारा किया जावेगा ।जानकारी के अनुसार अग्रोहा हिसार जिला हरियाणा से महालक्ष्मी जी की ज्योति रथ यात्रा देश के 18 प्रदेशों से 18 रथ समाज के विभिन्न वर्गों को एक दूसरे से पिरोने के उद्देश्य से निकाले गए हैं । जिसमें से एक रथयात्रा आज बतौली, कुनकुरी कांसाबेल लुड़ेग होते हुए पत्थलगांव 7:30 बजे पहुंचेगी इस यात्रा को लेकर अग्रवाल समाज के सभी वर्गों में काफी उत्साह से स्वागत एवं महालक्ष्मी जी का आरती पूजन किया जावेगा। महालक्ष्मी रथयात्रा के प्रदेश प्रभारी संतोष अग्रवाल ने बताया कि विश्व की इकलौती विशाल मां लक्ष्मी जी का मंदिर अग्रोहा जिला हिसार हरियाणा में बनाने हेतु समाज जुटा हुआ है श्री अग्रवाल ने कहा कि भगवान अग्रसेन की कुलदेवी महालक्ष्मी के आकर्षक एवं विशाल मंदिर अपने आप में अनोखा होगा।