पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज सरगुजा द्वारा जिला बलरामपुर- रामानुजगंज के समस्त राजपत्रित अधिकारियों  की ली गई  बैठक, पुलिसिंग में कसावट लाने हेतु दिए कड़े निर्देश

मुकेश अग्रवाल

पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज सरगुजा अजय कुमार यादव (भा.पु.से) द्वारा आज दिनाँक 27/02/2022 दिन रविवार को जिला बलरामपुर-रामानुजगंज के समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं समस्त थाना/चौकी प्रभारियों की अपराध/शिकायत समीक्षा बैठक लिया गया। बैठक के दौरान निम्नलिखित बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा किया गया।लंबित अपराधों का जल्द से जल्द करें निराकरण पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा द्वारा जिले में लंबित अपराध तथा महिला एवं बच्चों संबंधी अपराधों की समीक्षा कर लंबित प्रकरणों में कड़ी आपत्ति जताते हुए लंबित अपराध लंबित चालान, लंबित मर्ग के निकाल हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए तथा जल्द से जल्द निकाल करने हेतु आदेशित किया गया। फरियादियों को त्वरित न्याय दिलाने के लिए उनकी शिकायत रिपोर्ट पर तत्काल वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी करने हेतु निर्देशित किया गया।

पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा द्वारा निर्देशित किया गया कि अपराध घटित होने पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंचे आम जनता का पुलिस के प्रति विश्वास तथा अपराधियों में पुलिस का खौफ हो प्रत्येक दिशा में अच्छा कार्य कर जनता के मन में पुलिस के प्रति विश्वास को बढ़ाना है सामुदायिक पुलिसिंग को और भी बेहतर करना है बेसिक पुलिसिंग को मजबूत करें पुलिस का मुख्य उद्देश्य जनता की सेवा करना है जिसके प्रति पुलिस अधिकारी कर्मचारी को समर्पण भाव से करना है थाना चौकी के फरार आरोपियों की अविलंब गिरफ्तारी समय से पूर्व विवेचना पूर्ण कर चालान माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।प्राप्त शिकायतों का समय-सीमा में करें निराकरण फरियादियों द्वारा अपनी शिकायत लेकर थाना, चौकी, एसडीओपी कार्यालय व पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आने पर उनके साथ शालीन एवं मर्यादित व्यवहार करने एवं उनकी शिकायत आवेदन पर वैधानिक, उचित कार्यवाही सुनिश्चित किए जाने एवं उनके शिकायत पर त्वरित कार्यवाही करने निर्देशित किया गया। वरिष्ठ कार्यालय से प्राप्त शिकायतों का निराकरण समय सीमा में किया जाना सुनिश्चित करें, लापरवाही पाए जाने पर दंडित करने हेतु कहा गया। *पुलिस महानिरीक्षक द्वारा जनदर्शन से प्राप्त शिकायतो का सात दिवस के भीतर निकाल करने हेतु निर्देशित किया गया। सायबर से संबंधित मामलों में सतकर्ता बरतने तथा थाना/चौकी क्षेत्र के लोगों को सतर्क रखने एवं गुम बालक बालिकाओं के प्रकरणों में तत्काल टीम गठित कर पतासाजी करने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए*यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने एवं निरंतर पेट्रोलिंग करने तथा नशे का सेवन करके वाहन चालकों पर कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस महानिरीक्षक द्वारा समस्त थाना चौकी प्रभारियों को अपने थाना क्षेत्र में पुलिसिंग व्यवस्था में कसावट लाने तथा बेसिक पुलिसिंग को मजबूत करने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस महानिरीक्षक द्वारा एसडीओपी थाना चौकी प्रभारी अपने अपने क्षेत्र में शाम के बाद गश्त पर निकले तथा पेट्रोलिंग नियमित करें बैंक एटीएम चेक करें संदिग्ध व्यक्तियों पर सतत निगरानी रखने हेतु निर्देशित किया गया। कार्य में लापरवाही पाये जाने पर आईजी ने निम्नलिखित थाना प्रभारियों को एक वेतन वृद्धि रोके जाने हेतु कारण बताओ नोटिस जारी किए। थाना प्रभारी रामानुगंज, रघुनाथनगर, सनावल, बलरामपुर, राजपुर, में अधिक लंबितअपराध, मर्ग,173(8) के प्रकरण तथा अत्याधिक संख्या में शिकायतो के प्रकरण लंबित पाये जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए एक वेतन वृद्धि रोके जाने हेतु कारण बताओ नोटिस जारी करने का आदेश दिए।

➡️पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा सरगुजा द्वारा जिले में जिन थाना प्रभारियों के पास अत्यधिक दिनों से जांच हेतु शिकायते लंबित पाई गई उन थाना प्रभारियों को स्पस्टीकरण जारी करने हेतु निर्देशित किया गया।
पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा द्वारा जिन थाना चौकी प्रभारियों का कार्य अच्छा पाया गया उनकी सराहना की गई। जिले में लंबित अपराध एवं लंबित शिकायतों की संख्या संतोषजनक पाए जाने पर पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा द्वारा बलरामपुर पुलिस की सराहना की गई तथा संतोष व्यक्त किया गया।

*दर्ज अपराधों की एंट्री सीसीटीएनएस पोर्टल पर समयावधि के भीतर करें, लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी*
पुलिस महानिरीक्षक द्वारा सीसीटीएनएस के सभी कालम में समय पर एंट्री करने हेतु सख्त निर्देशित किया गया जिन थानों में एंट्री समय पर करना नही पाया गया उन थाना प्रभारियों पर नाराजगी जाहिर करते हुए सख्त निर्देशित किया गया है कि 15 दिवस के भीतर सीसीटीएनएस के प्रकरणों को अद्यतन करने को आदेश दिए।पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा द्वारा चौकी बरियों अंतर्गत हुए क्रेशर कांड की विवेचना शीघ्र पूर्ण करने हेतु उप पुलिस अधीक्षक अजाक को निर्देशित किया तथा विवेचना पूर्ण कर चालान माननीय न्यायालय में पेश करने हेतु निर्देशित किया गय।बैठक को सम्बोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक बलरामपुर रामानुजगंज श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) द्वारा कहा गया कि श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक महोदय सरगुजा के द्वारा जो भी निर्देश दिए गए हैं उसके अनुरूप हम सभी कार्यवाही करेंगे। पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा समस्त थाना चौकी प्रभारियों को लंबित अपराध लंबित चालान लंबित मर्ग एवं लंबित शिकायतों के शीघ्र निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया।* मीटिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक बलरामपुर रामकृष्ण साहू, नारद कुमार सूर्यवंशी एसडीओपी रामानुजगंज , शअनिल कुमार विश्वकर्मा एसडीओपी वाड्रफनगर, ज्योत्सना चौधरी उप पुलिस अधीक्षक बलरामपुर एवं जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button