रूपसिंह राठिया बने पत्थलगांव सोसाइटी के अध्यक्ष, सोसाइटी अध्यक्ष बनने पदाधिकारियों में होड़

मुकेश अग्रवाल

पत्थलगांव । पत्थलगांव सहकारी समिति में रूप सिंह राठिया को अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इसी तरह अन्य समिति में भी नए अध्यक्ष की नियुक्ति होनी है जिसे देखकर सत्ताधारी दल के पदाधिकारी साम दाम दंड भेद लगाते नजर आ रहे हैं।आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्या. के प्राधिकृत अधिकारी पद का कार्यकाल समाप्त होने के पश्चात, जशपुर जिले के सहकारिता विभाग ने प्राधिकृत अधिकारी ने नियुक्ति आदेश जारी किया है। जिसमें रूप सिंह राठिया को अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है। इधर उन्हें सोसायटी अध्यक्ष नियुक्त होने पर क्षेत्र के किसानों ने खुशी जाहिर किया है । नवनियुक्त अध्यक्ष रूप सिंह राठिया ने कहा कि इस नियुक्ति के लिए शासन का बहुत आभारी हूं जो जिम्मेदारी मुझे मिला है उसे ईमानदारी के साथ निर्वहन करुंगा. साथ ही उन्होंने कहा कि किसानों की समस्याओं को निवारण के दिशा में पहल करूँगा ।
बता दे कि इसी तरह पूरे क्षेत्र के सहकारिता विभाग में समिति अध्यक्ष एवं सदस्यों की नियुक्ति होनी है इससे पहले कांग्रेस समर्थित लोग यहां पदस्थ थे अब उनकी जगह सत्ता पक्ष के समर्थित नए अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति होगी इसके लिए भाजपा के कई दिग्गज पदाधिकारी अपना नाम जुड़वाने एड़ी चोटी एक करते नजर आ रहे हैं आलम यह है कि जिस सोसायटी समिति के लोग सदस्य तक नहीं उन्होंने अपने पद का फायदा उठाकर समिति के लिए अध्यक्ष पद पर अपना दावा ठोक दिया था जिसे बात में समिति के अन्य पंजीकृत किसानों द्वारा बाहरी कृषक बता कर विरोध जताने पर नाम वापस लिया गया।

Related Articles

Back to top button